BJP ने किया 3 दिनों के विधानसभा सत्र का विरोध, बिधूड़ी ने LG के सामने रखी ये मांग

 


भाजपा ने 16 जनवरी से तीन दिनों का विधानसभा सत्र बुलाने का विरोध किया है।

BJP ने 16 जनवरी से तीन दिनों का विधानसभा सत्र बुलाने का विरोध किया है। नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने उपराज्यपाल से इस प्रस्तावित सत्र को रद करके नियमानुसार शीतकालीन सत्र बुलाने और उसमें प्रश्न काल व अन्य नियम लागू करने का निर्देश देने की मांग की है।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। भाजपा ने 16 जनवरी से तीन दिनों का विधानसभा सत्र बुलाने का विरोध किया है। नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने उपराज्यपाल से इस प्रस्तावित सत्र को रद करके नियमानुसार शीतकालीन सत्र बुलाने और उसमें प्रश्न काल व अन्य नियम लागू करने का निर्देश देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि संसद द्वारा बनाए गए नियम के अनुसार एक वर्ष में विधानसभा के तीन पूर्णकालिक अधिवेशन बुलाया जाना चाहिए। बजट अधिवेशन, मानसून अधिवेशन और शीतकालीन अधिवेशन बुलाना आवश्यक होता है।

नियमों का हो रहा उल्लंघन- बिधूड़ी

बिधूड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस बार शीतकालीन अधिवेशन बुलाने की जगह पिछले सत्र के अगले हिस्से में तीन दिनों का सत्र बुलाया है। आप के सत्ता में आने के बाद से सत्रावसान के नियम का लगातार उल्लंघन हो रहा है। सत्ता पक्ष अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए पिछले अधिवेशन के विस्तार के रूप में एक-दो दिनों का सत्र बुलाती है। विशेष सत्र के नाम पर सिर्फ केंद्र सरकार की आलोचना की जाती है। विपक्ष को प्रश्न पूछने के अधिकार से वंचित किया जा रहा है।

पूर्णकालिक सत्र है जरूरी- बिधूड़ी

उन्होंने कहा कि फंड की कमी से दिल्ली जल बोर्ड और यमुना की सफाई का काम ठप होने, प्रदूषण की समस्या, गरीबों को राशन नहीं मिलने, दिल्ली परिवहन निगम में बसों की कमी सहित अन्य समस्याओं पर विधानसभा में चर्चा की जदरूरत है। इसके लिए पूर्णकालिक सत्र जरूरी है।