एमसी स्टैन और अर्चना की लड़ाई पर सलमान ने इस सदस्य को दिखाया बाहर का रास्ता, तेवर दिखाना पड़ा भारी
/

Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar इस शुक्रवार के वार में सलमान खान ने टीना-शालीन के अलावा एमसी स्टैन और अर्चना की भी निजी कमेंट करने पर क्लास लगा दी। इतना ही नहीं सलमान खान ने इस कंटेस्टेंट के तेवर देख उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया।

नई दिल्ली, Bigg Boss 16: बिग बॉस अपने पीक पर पहुंच चुका है। शो को ऑन एयर हुए तीन महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। बढ़ते दिनों के साथ सिर्फ घर में रह रहे सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के आपसी झगड़े ही नहीं बढ़ रहे हैं, बल्कि कई सदस्य तो ऐसे हैं जो एक-दूसरे के माता-पिता को लेकर भी उट-पटांग बाते नेशनल टेलीविजन पर कह चुके हैं। हाल ही में अर्चना गौतम और एमसी स्टैन के बीच एक बड़ा झगड़ा देखने को मिला। जिसमें दोनों एक-दूसरे के मां बाप पर निजी कमेंट करते हुए दिखाई दिए और इसी बात को सलमान खान ने शुक्रवार के वार में भी उठाया। जहां एक कंटेस्टेंट के तेवर दिखाने से शो के मेजबान सलमान इतना नाराज हुए कि उन्होंने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।

सलमान खान ने एमसी स्टैन और अर्चना की लगाई क्लास

बिग बॉस के मेकर्स ने हाल ही में शुक्रवार के वार का एक नया प्रोमो शेयर किया है। इस आगामी एपिसोड के प्रोमो में सलमान खान बुधवार को हुई एमसी स्टैन और अर्चना की लड़ाई के मुद्दे को उठाते हुए नजर आ रहे हैं। गुस्साए सलमान ने पहले एमसी स्टैन की क्लास लगाते हुए उनसे पूछा कि ये मां-बाप पर हर बात पे जाने का क्या मतलब है, तू मुझे खुद बता दे कि तू इस झगड़े में सही था या गलत। टाइगर एक्टर की इस बात को सुनकर एमसी स्टैन को अपनी कही बात का एहसास हुआ और उन्होंने अपनी गलती मानते हुए सलमान को कहा, 'मैंने वह जो बात कही, वह गंदी बात थी'।

सलमान ने इस कंटेस्टेंट को दिखाया बाहर का रास्ता

एमसी स्टैन के बाद सलमान खान ने अर्चना को भी फटकार लगाई। उन्होंने अर्चना को कहा, 'तुम उसे बोल रही हो कि बिग बॉस के घर में खैरात में आया है। इस घर में अगर कोई खैरात में कोई खैरात में आया है ना तो वह अर्चना है। होस्ट सलमान खान की इस बात को सुनने के बाद अर्चना उन्हें तेवर दिखाते हुए नजर आईं और सलमान से कहा, 'मैं सही हूं'। अर्चना की इस बात को सुनने के बाद सलमान खान गुस्से से तिलमिला गए और उन्होंने अर्चना की क्लास लगाते हुए कहा, 'ये आपका अगर एटीट्यूड है, तो मैं अभी के अभी दरवाजा खोलता हूं आप जाइए'।

jagran

सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

शुक्रवार के वार पर सलमान खान के एमसी स्टैन और अर्चना को फटकार लगाने पर लोग अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'स्टैन थोड़ा भी अगर कुछ बोले तो वह गलत है, ये शेमडी पूरा हफ्ता उसे गलत-गलत बोलती है उसका क्या'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'अर्चना अपना दिमाग खो बैठी है। प्लीज अब उसे इस घर से निकाल ही दो'। अन्य यूजर ने लिखा, 'फाइनली सबके सामने सलमान ने अर्चना को बोला है। अच्छा है स्टैन ने अपनी गलती मां ली। हालांकि कुछ लोग सलमान की फटकार को उनकी ओवर एक्टिंग बता रहे हैं।