बाइक चोर गिरोह का कारनामा, भागलपुर से चुराई गई बाइक दो घंटे में बन जाती है झारखंड की

 


भागलपुर के बाइक चोर गिरोह का झारखंड तक नेटवर्क

Bike Thieves gang-पुलिस जांच में सामने आया कि भागलपुर के बाइक चोर गिरोह का नेटवर्क झारखंड तक है। बाइक चोर इतने शातिर हैं कि चोरी की बाइक को झारखंड पहुंचा देते हैं जहां झारखंड का नंबर प्लेट लगाकर बाइक बेच दिया जाता है।

संवाददाता, भागलपुर : बाइक चोर गिरोह से जुड़े एक केस की जांच में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। भागलपुर के चोर गिरोह चुराई गई बाइक को दो घंटे के अंदर झारखंड की बाइक बना देते हैं। चोर गिरोह बाइक पर झारखंड का नंबर प्लेट लगाकर फर्जी कागजात बनाकर उसे झारखंड में बेच देते हैं।

कटिहार जिले की बरारी पुलिस और बांका जिले के बाराहाट थाने की पुलिस की संज्ञान में यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। गिरोह के सदस्य बाइक चुराने के बाद सीधे सन्हौला ले जाते हैं, जहां गंगटी में सक्रिय गोवर्धन गिरोह के लड़के बाइक पर झारखंड का नंबर प्लेट लगा देते हैं। फिर उसे झारखंड में सक्रिय संतोष हांसदा और मुहम्मद रऊफ गिरोह से जुड़े शातिर फर्जी कागजात तैयार कर साहेबगंज, पथरगामा, महगामा, दुमका में बेच देते हैं।

भागलपुर से चोरी गई अधिकांश बाइक को सन्हौला में गोवर्धन गिरोह को सौंपा जाता है। उसके बाद झारखंड के संतोष हांसदा और मुहम्मद रऊफ गिरोह को सौंपा जाता, जहां एक चोरी की बाइक 30 हजार रुपये में बिकती है। यहां के गिरोह से जुड़े शातिर की जवाबदेही सन्हौला तक पहुंचाने की होती। कुछ बाइक कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा के अलावा दियारा में भी बेचे जाते हैं।

एक घंटे में पार्ट-पुर्जा खोल देते हैं शातिरपुलिस की पड़ताल में सामने आया कि बबलू-इफ्तेखार गिरोह मोजाहिदपुर, जीरोमाइल, बाइपास, तातारपुर और बबरगंज के अलावा पुरैनी में मौजूद अपने सहयोगियों की मदद से एक घंटे में बाइक का पुर्जा-पुर्जा खोल देते। जहां से बाइक के पार्ट को खरीदने के लिए भी एक गिरोह तैयार रहता है। कम कीमत में बाइक की टंकी, टायर, हेड लाइट, साइलेंसर, सीट, मडगार्ड से लेकर सारे सामान मिल जाते हैं। ऐसे पार्टस बेचने के लिए कचहरी रोड, भीखनपुर रोड, जीरोमाइल-बाइपास रोड, तातारपुर, मोजाहिदपुर, कोतवाली रोड में बाकायदा एजेंट घूमते रहते। जो खरीदने वालों को दुकानों के बाहर ही कम कीमत बताकर सौदा पटा लेते हैं।

भागलपुर में पूर्व में तैनात रहे सिटी डीएसपी डॉ. परवेज अख्तर ने बाइक चारों के एक संगठित गिरोह की करतूत को उजागर किया था। उन्होंने दर्जन से अधिक बाइक चोरों को जेल भेजा था।

दस मिनट का कराते इंतजार फिर आठ सौ में बदल देते टायर

चोरी की बाइक के पार्ट्स खुलने के बाद उसे खरीदने वाले मिस्त्री ने भी उसे खपाने का नायाब तरीका अपना रखा है। तिलकामांझी-सबौर रोड, तिलकामांझी-घंटाघर रोड, तिलकामांझी-आदमपुर रोड, स्टेशन चौक-नाथनगर रोड, डिक्सन मोड़ जरलाही रोड में बाइक के कोई भी पार्टस की जरूरत होने पर बेचने वाले दस मिनट का इंतजार कराते हैं। फिर अपने अज्ञात ठिकाने से पार्टस लाकर दे देते हैं। पंक्चर बनाने वाले भी पुरानी टायर देख ऑफर देते हैं कि नई में लेंगे तो साहब दो हजार से अधिक ही लगेंगे, आठ सौ रुपये खर्च करेंगे तो ए-वन टायर लगा देंगे। ग्राहक के हामी भरते ही आठ सौ रुपये में चोरी की बाइक की टायर लगा दी जाती है।

Popular posts
बिहार में कांस्टेबल के लिए निकली बंपर भर्ती, आवेदन से लेकर परीक्षा की जानें सारी डिटेल्स
मां की मौत, पिता भर्ती और बाकी परिवार क्वारंटाइन
Image
दिल्ली की सिर्फ 1,731 अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों को मिलेगा मालिकाना हक
Image
उम्र में अंतर के कारण सरस्वती से शादी की बात छुपाता था मनोज, बहनों ने बताई सच्चाई Saraswati Murder Case महाराष्ट्र के ठाणे में हुए सरस्वती हत्याकांड में शुक्रवार को मृतक महिला की बहनों ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया। सरस्वती की हत्या का खुलासा सात जून को हुआ था। इस वारदात को श्रद्धा वालकर हत्याकांड की तर्ज पर अंजाम दिया गया। BY AGENCYPublish Date: Fri, 09 Jun 2023 03:54 PM (IST)Updated Date: Fri, 09 Jun 2023 04:25 PM (IST) Facebook Twitter Whatsapp Google News Live-in Partner Murder: उम्र में अंतर के कारण सरस्वती से शादी की बात छुपाता था मनोज, बहनों ने बताई सच्चाई Mumbai Murder Case: मृतक सरस्वती की बहनों ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान HighLights मृतक सरस्वती की बहनों ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयानसात जून को सरस्वती हत्याकांड का हुआ था खुलासाश्रद्धा वालकर हत्याकांड की तर्ज पर हुई सरस्वती की हत्याअपराध के पीछे की वजह का अभी नहीं हो सका खुलासासाने के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी ठाणे, पीटीआई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक फ्लैट के अंदर 36 वर्षीय महिला के शरीर के अंगों को कुकर में पकाने और भुनने की घटना के दो दिन बाद मृतक महिला की बहनों ने पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज कराए। महिला अपने लिव-इन पार्टनर के साथ फ्लैट में रहती थी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। Play Unmute Remaining Time -10:13 Unibots.in आठ जून तक साने को पुलिस ने किया गिरफ्तार नया नगर पुलिस ने गुरुवार को पीड़िता सरस्वती वैद्य के लिव-इन पार्टनर मनोज साने (56) को अपराध के सिलसिले में गिरफ्तार किया। साने को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले ने पिछले साल के श्रद्धा वालकर हत्याकांड की यादें ताजा कर दीं। अधिकारी ने कहा कि साने से पूछताछ के दौरान पुलिस ने वैद्य के परिवार के सदस्यों और उसकी तीन बहनों के बयान दर्ज किए। साने ने पुलिस को बताया कि वह वैद्य के शरीर के अंगों को ठिकाने लगाने के बाद अपनी जान लेने की योजना बना रहा था। अपराध के पीछे की मंशा अभी भी स्पष्ट नहीं है रूम फ्रेशनर छिड़क कर की बदबू को छिपाने की कोशिश साने के पड़ोसियों ने गुरुवार को बताया कि राशन की दुकान पर काम करने वाले साने ने मुंबई के एक उपनगर मीरा रोड (पूर्व) में अपने किराए के फ्लैट में महिला के कटे हुए शरीर के अंगों को तीन बाल्टियों में रखा और रूम फ्रेशनर छिड़क कर बदबू को छिपाने की कोशिश की। अपराध का पता तब चला, जब पड़ोसियों ने पुलिस को फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना दी। चार जून को मौत की आशंका पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, साने ने न केवल शरीर के टुकड़ों को प्रेशर कुकर और एक बर्तन में आरी से काटकर उबाला, बल्कि उन्हें भूनकर बाल्टी और टब में डाल दिया। ऐसा संदेह है कि वैद्य की मौत चार जून को हुई थी, लेकिन मामला सात जून को सामने आया। उम्र छिपाकर की शादी डीसीपी जयंत बजबले ने कहा कि 32 वर्षीय महिला सरस्वती वैद्य की हत्या 56 वर्षीय लिव-इन पार्टनर मनोज साने ने की है। जांच के दौरान हमें पता चला है कि पीड़िता और आरोपी शादीशुदा थे और उन्होंने इसकी जानकारी पीड़िता की बहनों को भी दी थी। उन्होंने उम्र के अंतर के कारण इसे दूसरों से छुपाया। कुत्तों को खाना खिला रहा था साने पड़ोसियों ने पुलिस को यह भी बताया कि साने पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों को खाना खिला रहा था, जो उसने पहले कभी नहीं किया था। साने के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूतों को नष्ट करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Image
जानिए नेपाल के दूसरे सबसे बड़े शहर पोखरा के बारे में, जहां हुए भीषण विमान हादसे में मारे गए 68 लोग
Image