माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कहा- "भारत के डिजिटल इंडिया विजन को करेंगे साकार"

 


माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने पीएम मोदी से मुलाकात की।

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और इसके बाद एक ट्वीट शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट में कहा हम भारत को डिजिटल इंडिया विजन के सपने को साकार करने में पूरी मदद करेंगे।

नई दिल्ली, एएनआई। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद सत्या नडेला ने एक ट्वीट भी शेयर किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "डिजिटल परिवर्तन के नेतृत्व में टिकाऊ और समावेशी आर्थिक विकास पर सरकार का गहन ध्यान है जो काफी प्रेरणादायक है। हम भारत के डिजिटल इंडिया विजन को साकार करने और दुनिया के लिए एक रोशनी बनने में उसकी मदद करने के लिए तैयार हैं।"

माइक्रोसॉफ्ट का दूसरा बड़ा डेवलपमेंट सेंटर है भारत

कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ सत्या नडेला ने कहा कि भारत डिजिटल सेक्टर में जबरदस्त काम कर रहा है। दुनिया के किसी और देश में डिजिटल को लेकर इतना उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक कंपनी बाहरी देशों में अपने प्रोडक्ट्स बनाती थी और भारत में बेचती थी। लेकिन अब कंपनी भारत में प्रोडक्ट्स बनाकर उसे ग्लोबल लेवल पर बेचती है। अमेरिका के बाद भारत में ही माइक्रोसॉफ्ट का सबसे बड़ा डेवलपमेंट सेंटर है। कंपनी, भारत में चार बड़े डेटा सेंटर बनाने के लिए निवेश कर चुकी है।

भारत में कई जगहों पर सीईओ की यात्रा

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं। इस दौरान वह मुंबई, बेंगलुरु और नई दिल्ली का दौरा करने वाले हैं। बीते मंगलवार को उन्होंने मुंबई में माइक्रोसॉफ्ट फ्यूचर रेडी लीडरशिप समिट को भी संबोधित किया था। इस समिट में उन्होंने कहा कि फिलहाल जिस तरह के तकनीकों को अपनाया जा रहा है वो एक गेम चेंजर साबित हो रहा है। नडेला ने कहा कि क्लाउड-नेटिव एप्लिकेशन अभी तक शुरू नहीं हुए हैं लेकिन साल 2025 तक आपके ज्यादातर एप्लिकेशन क्लाउड नेट पर आधारित होंगे। उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट भारत में 32 से अधिक वर्षों से काम कर रहा है।