Yash Birthday केजीएफ फेम कन्नड़ सुपरस्टार यश आज अपना 37वां बर्थडे मना रहे हैं। बीते साल उनकी केजीएफ चैप्टर 2 ने धूम मचा दी थी। अब केजीएफ चैप्टर 3 की रिलीज डेट से जुड़ी खबर सामने आई है।
नई दिल्ली, कन्नड़ सुपरस्टार यश अब एक पैन इंडिया स्टार बन गए हैं। देश दुनिया में उनके करोड़ों चाहने वाले हैं ऐसे में बर्थडे के मौके पर फैंस सोशल मीडिया पर उन पर प्यार लुटा रहे हैं। केजीएफ फ्रेंचाइजी के साथ यश इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर एक्टर हैं। यश आज 8 जनवरी को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं और उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। लोग दिल खोलकर अपने फेरवेट के बर्थडे के दिन उसपर शुभकामनाओं की बरसात कर रहे हैं।
फैंस ने लुटाया यश पर प्यार
फैंस की खुशी ये सुनकर दोगुनी हो गई कि केजीएफ चैप्टर 3 पर जल्द ही काम शुरू हो चुका है। होम्बाले फिल्म्स के फाउंडर विजय किरगंदूर ने हाल ही में बताया कि केजीएफ चैप्टर 3 पर काम शुरू हैं। केजीएफ 3 के रिलीज होने की उम्मीद साल 2025 में जताई जा रही है। इसके साथ ऐलान किया गया कि केजीएफ को 5 पार्ट्स में बनाया जाएगा। के फैंस ने उन्हें उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। फैंस ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री से कई एक्टर्स ने भी उन्हें विशेज दिए। सोशल मीडिया पर तो हैप्पी बर्थडे यश ट्रेंड कर रहा है। सिद्धार्थ खन्ना ने ट्वीट करके लिखा- इस आदमी @TheNameIsYash ने 2022 के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। तूफान मचाने के लिए उनका नाम ही काफी है। रॉकिंग स्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं। जल्द ही आपके नए प्रोजेक्ट का इंतजार रहेगा। जन्मदिन मुबारक हो यश!
एक फैन पेज ने लिखा- हैप्पी बर्थडे द आइकॉन, द मॉन्स्टर, द पैन इंडिया मेगास्टार, सबसे विनम्र अभिनेता, रॉकी भाई उर्फ यश बॉस एक्साइटमेंट से केजीएफ चैप्टर 3 का इंतजार कर रहे हैं...दूसरे फैन ने ट्वीट किया- सैंडलवुड के जैसे अभिनेता यश सर को जन्मदिन की बधाई, आप आने वाली कई और रिकॉर्ड तोड़ सफलताओं पर विजय प्राप्त करें..एक फैन ने दिवंगत पुनीत राजकुमार के साथ उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- आपकी यात्रा न केवल उन लोगों के लिए बहुत प्रेरणादायक है जो फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं बल्कि कर्नाटक के हर आम युवा के लिए भी है। आपने सपने को बड़ा दिखाया है और कड़ी मेहनत करें, अपने आप को सीमित न रखें।