आरा-पटना हाइवे पर बड़ा हादसा, बेकाबू कार और ई-रिक्शा की भिड़ंत, सरपंच पति समेत पांच घायल

 

आरा-पटना हाइवे पर बेकाबू कार और ई-रिक्शा के बीच भिड़ंत, पांच लोग घायल

कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-पटना मुख्य मार्ग पर कायमनगर पुल के समीप यह हादसा हुआ। हादसे में घायल हुए सरपंच पति और अन्य सभी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। टक्कर इतनी जाेरदार थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए।

 संवाददाता, आरा। कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-पटना मुख्य मार्ग पर कायमनगर पुल के समीप शुक्रवार की देर रात बेकाबू फार्च्यूनर कार एवं ई-रिक्शा के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में ई-रिक्शा चालक समेत पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। टक्कर इतनी जाेरदार थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। बाद में प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।हादसे में पटना जिला के दीदारगंज थाना क्षेत्र के निजामपुर निवासी शंकर राय, उनकी पत्नी संजू देवी, शिवनाथ सिंह, गीधा ओपी अंतर्गत मटियारा गांव निवासी व कायमनगर पंचायत के पंच अब्दुल कलाम एवं नवादा थाना क्षेत्र के श्रीटोला निवासी सह ई-रिक्शा चालक मुकेश कुमार पासवान को चोटें आई हैं।

इधर, शंकर राय ने बताया कि वह अपनी पत्नी एवं अपने रिश्तेदार के साथ ट्रेन से बक्सर किसी काम से गए थे। इसके बाद वह ट्रेन से वापस आरा लौटे। वे प्राइवेट बस स्टैंड से ई-रिक्शा पर सवार होकर चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव अपने समधियाना जा रहे थे।जबकि कायमनगर के पंच अब्दुल कलाम प्राइवेट बस स्टैंड से ही आटो पर सवार होकर मटियारा गांव अपने घर जा रहे थे कि उसी दौरान कायमनगर पुल के समीप पटना की ओर से आ रही फार्च्यूनर कार ने ई-रिक्शा में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। इधर, जाप नेता रघुपति यादव ने कहा कि हाइवे पर विधायक की फार्च्यूनर कार से हादसा हुआ है। सदर अस्पताल में व्यवस्था ठीक नहीं रहने के कारण घायल लाेग निजी अस्पताल या पटना में इलाज कराने को विवश हैं। घायल अब्दुल कलाम सरपंच के पति हैं