जन्मदिन की पार्टी में की फायरिंग, पड़ोसी को लगी गोली; आरोपित हो गया फरार

 

जन्मदिन की पार्टी में की फायरिंग, पड़ोसी को लगी गोली; आरोपित हो गया फरार

दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में एक बच्चे की जन्मदिन की पार्टी में एक युवक ने फायरिंग शुरू कर दी। आरोपित ने हवा में कई राउंड फायरिंग की। इसी दौरान वहां मौजूद एक शख्स को गोली लग गई जिसके चलते वह घायल हो गया।

नई दिल्ली,  संवाददाता। दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में एक बच्चे की जन्मदिन की पार्टी में एक युवक ने फायरिंग शुरू कर दी। आरोपित ने हवा में कई राउंड फायरिंग की। इसी दौरान वहां मौजूद एक शख्स को गोली लग गई, जिसके चलते वह घायल हो गया। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायल के बयान पर केस दर्ज कर आरोपित रणपाल उर्फ शूटर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से तमंचा बरामद की गई है और उस पर पहले भी करीब आधा दर्जन मामले अलग अलग थानों में दर्ज है।

पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि जोनापुर गांव में रहने वाले नवल के दो वर्षीय बेटे के जन्मदिन पर उन्होंने 13 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में उन्होंने अपने सभी पड़ोसियों को निमंत्रण दिया था। जन्मदिन की पार्टी के दौरान सभी अलग अलग बैठकर खाना खा रहे थे। जबकि घर की छत पर बैठकर कुछ लोग शराब पी रहे थे।

पार्टी में मौजूद रणपाल उर्फ शूटर ने अपने पास मौजूद तमंचा निकाला और हवा में फायरिंग शुरू कर दी। रणपाल ने कई राउंड फायरिंग की, इसी दौरान वहां मौजूद प्रमोद को एक गोली लगी और उसके गाल को चीरते हुए निकल गई। गोली लगने के बाद वहां हंगामा मच गया और आरोपित मौके से फरार हो गया।प्रमोद और नवल के स्वजन ने उसे एम्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां उसका उपचार किया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची फतेहपुर बेरी थाना पुलिस ने प्रमोद के बयान पर हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट की धारा में केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की।

पुलिस ने 14 जनवरी की शाम को आरोपित रणपाल को उसके दोस्त के घर से गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद कर लिया। फिलहाल आरोपित को जेल भेज दिया गया है।