सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी शुक्रवार को नई दिल्ली में स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात करेंगे। संतोखी सूरीनाम के राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने वाले दूसरे भारतीय मूल के व्यक्ति हैं।
नई दिल्ली: सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी शुक्रवार को नई दिल्ली में स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात करेंगे। संतोखी सूरीनाम के राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने वाले दूसरे भारतीय मूल के व्यक्ति हैं। वे इंदौर में आयोजित 17वें प्रवासी भारतीय दिवस के विशिष्ट अतिथि थे।
भाजपा के विदेश मामलों के विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाले ने एक बयान में कहा कि संतोखी यहां भाजपा मुख्यालय में जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।
संतोखी सूरीनाम की प्रगतिशील सुधार पार्टी के अध्यक्ष हैं और इससे पहले उन्होंने 2005 से 2010 तक न्याय और पुलिस मंत्री के रूप में कार्य किया था। उन्होंने 2022 में द कैरिबियन कम्युनिटी एंड कॉमन मार्केट (CARICOM) के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है।