तमिलनाडु में हर तरफ उत्साह के साथ मनाया जा रहा पोंगल, बेहद खूबसूरती से सजाए गए सभी घर

 


तमिलनाडु में हर तरफ दिख रही पोंगल की धूम।

तमिलनाडु में हर तरफ पोंगल की धूम देखने को मिल रही है। कई जगह जल्लीकट्टू का भी आयोजन किया गया है जिसमें की लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री समेत कई लोगों ने शुभकामनाएं भी दी हैं।

चेन्नई, पीटीआई। रविवार यानी आज पूरे तमिलनाडु में पोंगल का त्योहार काफी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। कहा जाता है कि इस दिन से तमिल के शुभ महीने 'थाई' की शुरुआत होती है। दूसरी जगहों पर रहने वाले तमिल भी पोंगल को काफी धूमधाम से मनाते हैं। इस दिन मुदैर में लोकप्रिय अवनीपुरम जल्लीकट्टू, सांडों को काबू करने का खेल का आयोजन किया गया था। 

खूबसूरती से सजे घर और बाजार

आज के दिन लोग काफी जल्दी उठकर त्योहार की तैयारियों में जुट जाते हैं। इस दिन लोग चावल और गुड़ से बनी मिठाई बनाते हैं। नए महीने में खुशी और समृद्धि के लिए लोगों ने "पोंगल-ओ-पोंगल" का जाप भी किया। तमिल लोगों में थाई महीने को काफी शुभ माना जाता है। इस महीने से शादियां और सभी शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं। पिछले दो दिनों में बड़ी संख्या में लोग शहरों से अपने गांवों की ओर रवाना हुए हैं ताकि वे अपने परिवार के साथ त्योहार मना सकें। आज पूरे राज्य में पोंगल की रौनक नजर आ रही है। सभी घर, दफ्तार, बाजार और सड़कें बेहद खूबसूरती से सजे हुए हैं।

जल्लीकट्टू का है बेहद महत्व

पोंगल के उपलक्ष्य में कई जगह जल्लीकट्टू का खेल आयोजित किया जाता है। दरअसल, लोगों का मानना है कि बैल या सांड को भगवान शिव का वाहन माना जाता है, जिसे नंदी कहते हैं। जो भी व्यक्ति सांड पर काबू पा लेता है उसपर भगवान शिव प्रसन्न होते हैं।

पीएम मोदी समेत कई लोगों ने दी बधाई

पोंगल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, विपक्ष के राज्य नेता और एआईएडीएमके के अंतरिम महासचिव के पलानीस्वामी सहित कई लोगों ने पोंगल की शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "सभी को, खासकर दुनिया भर के तमिल लोगों को पोंगल की शुभकामनाएं। यह त्योहार हमारे जीवन में खुशियां और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए।"

स्मारकों पर पुष्पांजलि अर्पित

स्टालिन ने अपने परिवार के साथ शहर के कोंडीथोप में पुलिसकर्मियों के परिवारों के साथ पोंगल मनाया। यहां डीजीपी सी सिलेंद्र बाबू और शहर के पुलिस प्रमुख शंकर जीवाल मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने यहां मरीना में अपने पिता एम करुणानिधि और डीएमके संस्थापक सीएन अन्नादुरई के स्मारकों पर भी पुष्पांजलि अर्पित की।