निर्माणाधीन अस्पताल की दीवार गिरने से मलबे में दबे चार कामगार, एक की मौत; तीन घायल


नई दिल्ली,  डिजिटल डेस्क। दिल्ली में निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि तीन कामगार घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में हुई है, जहां एक निजी अस्पताल का निर्माण चल रहा है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है और जांच चल रही है।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बालाजी एक्शन अस्पताल में नए भवन के तहखाने के लिए खोदी गई जगह से बालू निकालने का काम चल रहा है। गुरुवार को तहखाने में एक मिट्टी की दीवार ढह गई और चार कामगार दब गए। इनमें कमलेश्वरी यादव, मिथुन यादव(21), अमित यादव(22) और अजय कुमार यादव(22) शामिल थे।

घायल कामगारों की हालत में सुधार

सभी को उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन कमलेश्वरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य तीन खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और कमलेश्वरी के परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है। सभी कामगार मादीपुर के ई-ब्लॉक में रह रहे थे।