दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवायजरी, इन रूट पर यातायात रहेगा प्रभावित

 


दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवायजरी, इन रूट पर रहेगा यातायात प्रभावित
;

Delhi Ghaziabad Traffic Advisory कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) मंगलवार सुबह से फिर शुरू करने जा रहे हैं। इसको लेकर दिल्ली और गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है। यात्रा की वजह से कई रूटों पर यातायात प्रभावित रहेगा।

नई दिल्ली/गाजियाबाद, जागरण डिजिटल डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) मंगलवार सुबह से फिर शुरू करने जा रहे हैं। इसको लेकर दिल्ली और गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है, ताकि लोगों को यातायात में परेशानी का सामना न करना पड़े। भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली के मध्य से शुरू होगी और गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके के जरिए उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी।

पुलिस ने कहा यात्रा में बड़ी संख्या में पैदल लोग और वाहनों के शामिल होने की उम्मीद है। एडवाइजरी के अनुसार, कांग्रेस यात्रा मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे मरघट वाले बाबा, हनुमान मंदिर, लाल किले के पास से फिर शुरू होगी और दोपहर करीब 12 बजे लोनी बॉर्डर पहुंचेगी। यात्रा आयरन ब्रिज-शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन, ओल्ड जीटी रोड, फर्नीचर मार्केट, अंसारी रोड, मौजपुर, बाबरपुर, वजीराबाद रोड और गोकुलपुरी पुलिस स्टेशन होते हुए लोनी गोल चक्कर तक पहुंचेगी।

यहां रहेगा यातायात प्रभावित

इस दौरान श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, रिंग रोड/एमजीएम मार्ग, हनुमान मंदिर से पुराने लोहे के पुल तक की सड़क, गीता कॉलोनी/पुष्ता रोड, अंसारी रोड, जीटी रोड, जाफराबाद मुख्य सड़क, वजीराबाद रोड और लोनी रोड पर यातायात प्रभावित रहेगा। छाता रेल चौक, लाल किला, एसपीएम मार्ग, पुराना लोहे का पुल, पुश्ता रोड, अंसारी रोड, जीटी रोड पर युधिष्ठिर सेतु से सीलमपुर टी-प्वाइंट तक, शाहदरा फ्लाईओवर से वजीराबाद रोड पर लोनी गोल चक्कर तक भारी ट्रैफिक रहने की उम्मीद है।

पुलिस ने यात्रियों से प्रभावित सड़कों से बचने या बाईपास करने और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने में सहयोग करने का अनुरोध किया।

गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस की ट्रैफिक एडवायजरी

डीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि तीन जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक डायवर्जन लागू रहेगा। जरूरत पड़ने पर समय बढ़ाया भी जा सकता है। इसलिए वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों से होकर गुजरें। जाम में फंसते हैं या वैकल्पिक रूट जानन हो तो ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9643322904 और टीआइ मनोज कुमार सिंह के नंबर 8130674912 पर काल कर सकते हैं।

 भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंंगे अखिलेश यादव? राहुल को पत्र लिखकर दिया यह जवाब

यह है डायवर्जन प्लान

  • लोनी बार्डर (दिल्ली बॉर्डर) से मंडोला (बागपत बार्डर) के मध्य सभी प्रकार के वाहन आटो, ई-रिक्शा, दो पहिया, बस, ट्रक व कार का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
  • बागपत से दिल्ली व गाजियाबाद की ओर आने वाले भारी वाहन लोनी की ओर नहीं जा सकेंगे। सभी वाहन ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) से होकर जाएंगे।
  • पुस्ता (दिल्ली) की ओर से आने वाले छोटे वाहन विजय विहार पुलिस चौकी से सभापुर सोनिया विहार व आवास विकास होते हुए बागपत की ओर जाएंगे।
  • बागपत से गाजियाबाद आने वाले सभी प्रकार के छोटे वाहन चिरौड़ी, बंथला मार्ग होते हुए टीला मोड़ होकर गाजियाबाद की ओर जा सकेंगे।
  • बागपत से दिल्ली जाने वाले सभी प्रकार के छोटे वाहन मंडोला में नौरसपुर गांव तिराहा, आवास विकास, ट्रोनिका सिटी पुलिस चौकी, सिग्नेचर सिटी व सोनिया विहार होते हुए दिल्ली की ओर जा सकेंगे।
  • गाजियाबाद से लोनी तिराहा होकर बागपत जाने वाले छोटे वाहन बंथला, चिरौडी मार्ग होते हुए जाएंगे।
  • गाजियाबाद से लोनी बोकर बागपत जाने वाले भारी वाहन राजनगर एक्सटेंशन व दुहाई से ईपीई के जरिए जाएंगे।
  • बंथला से लोनी तिराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों आटो, ई-रिक्शा, दो पहिया, बस, ट्रक व कार का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
  • गोलचक्कर दिल्ली से लोनी बार्डर व लोनी की ओर कोई भी वाहन नहीं आएगा। सभी वाहन गोलचक्कर से तुलसी निकेतन व भोपुरा तिराहा होकर जाएंगे।

Popular posts
बिहार में कांस्टेबल के लिए निकली बंपर भर्ती, आवेदन से लेकर परीक्षा की जानें सारी डिटेल्स
मां की मौत, पिता भर्ती और बाकी परिवार क्वारंटाइन
Image
दिल्ली की सिर्फ 1,731 अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों को मिलेगा मालिकाना हक
Image
उम्र में अंतर के कारण सरस्वती से शादी की बात छुपाता था मनोज, बहनों ने बताई सच्चाई Saraswati Murder Case महाराष्ट्र के ठाणे में हुए सरस्वती हत्याकांड में शुक्रवार को मृतक महिला की बहनों ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया। सरस्वती की हत्या का खुलासा सात जून को हुआ था। इस वारदात को श्रद्धा वालकर हत्याकांड की तर्ज पर अंजाम दिया गया। BY AGENCYPublish Date: Fri, 09 Jun 2023 03:54 PM (IST)Updated Date: Fri, 09 Jun 2023 04:25 PM (IST) Facebook Twitter Whatsapp Google News Live-in Partner Murder: उम्र में अंतर के कारण सरस्वती से शादी की बात छुपाता था मनोज, बहनों ने बताई सच्चाई Mumbai Murder Case: मृतक सरस्वती की बहनों ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान HighLights मृतक सरस्वती की बहनों ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयानसात जून को सरस्वती हत्याकांड का हुआ था खुलासाश्रद्धा वालकर हत्याकांड की तर्ज पर हुई सरस्वती की हत्याअपराध के पीछे की वजह का अभी नहीं हो सका खुलासासाने के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी ठाणे, पीटीआई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक फ्लैट के अंदर 36 वर्षीय महिला के शरीर के अंगों को कुकर में पकाने और भुनने की घटना के दो दिन बाद मृतक महिला की बहनों ने पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज कराए। महिला अपने लिव-इन पार्टनर के साथ फ्लैट में रहती थी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। Play Unmute Remaining Time -10:13 Unibots.in आठ जून तक साने को पुलिस ने किया गिरफ्तार नया नगर पुलिस ने गुरुवार को पीड़िता सरस्वती वैद्य के लिव-इन पार्टनर मनोज साने (56) को अपराध के सिलसिले में गिरफ्तार किया। साने को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले ने पिछले साल के श्रद्धा वालकर हत्याकांड की यादें ताजा कर दीं। अधिकारी ने कहा कि साने से पूछताछ के दौरान पुलिस ने वैद्य के परिवार के सदस्यों और उसकी तीन बहनों के बयान दर्ज किए। साने ने पुलिस को बताया कि वह वैद्य के शरीर के अंगों को ठिकाने लगाने के बाद अपनी जान लेने की योजना बना रहा था। अपराध के पीछे की मंशा अभी भी स्पष्ट नहीं है रूम फ्रेशनर छिड़क कर की बदबू को छिपाने की कोशिश साने के पड़ोसियों ने गुरुवार को बताया कि राशन की दुकान पर काम करने वाले साने ने मुंबई के एक उपनगर मीरा रोड (पूर्व) में अपने किराए के फ्लैट में महिला के कटे हुए शरीर के अंगों को तीन बाल्टियों में रखा और रूम फ्रेशनर छिड़क कर बदबू को छिपाने की कोशिश की। अपराध का पता तब चला, जब पड़ोसियों ने पुलिस को फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना दी। चार जून को मौत की आशंका पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, साने ने न केवल शरीर के टुकड़ों को प्रेशर कुकर और एक बर्तन में आरी से काटकर उबाला, बल्कि उन्हें भूनकर बाल्टी और टब में डाल दिया। ऐसा संदेह है कि वैद्य की मौत चार जून को हुई थी, लेकिन मामला सात जून को सामने आया। उम्र छिपाकर की शादी डीसीपी जयंत बजबले ने कहा कि 32 वर्षीय महिला सरस्वती वैद्य की हत्या 56 वर्षीय लिव-इन पार्टनर मनोज साने ने की है। जांच के दौरान हमें पता चला है कि पीड़िता और आरोपी शादीशुदा थे और उन्होंने इसकी जानकारी पीड़िता की बहनों को भी दी थी। उन्होंने उम्र के अंतर के कारण इसे दूसरों से छुपाया। कुत्तों को खाना खिला रहा था साने पड़ोसियों ने पुलिस को यह भी बताया कि साने पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों को खाना खिला रहा था, जो उसने पहले कभी नहीं किया था। साने के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूतों को नष्ट करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Image
जानिए नेपाल के दूसरे सबसे बड़े शहर पोखरा के बारे में, जहां हुए भीषण विमान हादसे में मारे गए 68 लोग
Image