

Sajal Aly on Honey Trap Issue श्रीदेवी के साथ फिल्म मॉम में नजर आ चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली ने पाकिस्तान के रिटायर्ड मिलिट्री ऑफिसर आदिल रजा के हनी ट्रैप दावे पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए प्रतिक्रिया जाहिर की है। इसके अलावा कुब्रा खान ने भी ये बात कही।
नई दिल्ली, Sajal Aly on Honey Trap Issue: फिल्म 'मॉम' में श्रीदेवी की बेटी का किरदार निभाने वालीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। माहिरा खान और फवाद खान की तरह वह भी पाकिस्तानी सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं। आए दिन विवादों में रहने वालीं सजल अली एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार वह 'हनी ट्रैप' मामले को लेकर विवादों में घिर गई हैं। पाकिस्तान के रिटायर्ड मिलिट्री ऑफिसर ने ये दावा किया है कि सजल अली और माहिरा खान समेत कई पाकिस्तानी एक्ट्रेसेज का वहां की सेना 'हनी ट्रैप' के लिए इस्तेमाल करती हैं। जिस पर अब सजल अली समेत कई पाकिस्तानी एक्ट्रेसेज ने एक्स रिटायर्ड अधिकारी पर उनकी इमेज को खराब करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही।
सजल अली का फूटा गुस्सा बोलीं-ये मुल्क बद से बदतर होता जा रहा है
इस मामले में अब सजल अली ने पाकिस्तानी सेना के रिटायर्ड मिलिट्री ऑफिसर आदिल रजा के खिलाफ कारवाई करने की बात कही। पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने ट्वीट कर दुःख व्यक्त करते हुए लिखा, 'ये बहुत ही दुःख की बात है कि हमारा मुल्क बद से बदतर होता जा रहा है। किसी के कैरेक्टर पर सवाल उठाना इंसानियत को शर्मिंदा करना है'। सजल अली के अलावा पाकिस्तानी एक्ट्रेस कुब्रा खान ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी चौड़ी स्टोरी पोस्ट करके आदिल राज को खरी खोटी सुनाई और साथ ही उन्हें तीन दिनों के अन्दर अपनी बात को साबित करने के लिए कहा। इतना ही नहीं कुब्रा खान ने रिटार्यड पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर के खिलाफ लीगल एक्शन लेने तक के लिए कहा'।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस कुब्रा खान का फूटा गुस्सा
सजल अली के अलावा कुब्रा खान ने एक नोट शेयर करते हुए लिखा, 'मैं शुरुआत में चुप रही, क्योंकि एक झूठा वीडियो मेरे अस्तित्व के बारे में नहीं बता सकता, लेकिन अब बस बहुत हो गया। आपको लगता है कि कुछ लोग यूं ही बैठे बिठाए उंगली उठाएंगे और मैं चुप बैठूंगी, तो ये आपकी सोच है। तो मिस्टर आदिल रजा आप किसी पर ऐसे ढेर सारे आरोप लगाने से पहले कुछ प्रूफ लेकर आइये'। कुब्रा ने आगे लिखा, 'आप ये जिस बात का दावा कर रहे हैं, उसके सबूत पेश करने के लिए आपके पास महज तीन दिन है। या तो आप अपना बयान वापस लेकर पब्लिकली माफी मांगे या फिर मैं आप पर मानहानि का मुकदमा करुंगी। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, आप लकी हैं कि मैं यहां से नहीं हूं, मैं यूके से हूं। लेकिन अगर मुझे वहां भी आना पड़ा तो मैं आऊंगी, क्योंकि मैं सच पे हूं, मैं हक पे हूं और मैं किसी के पिता से नहीं डरती'।
एक्स मिलिट्री ऑफिसर आदिल रजा ने कही थी ये बात
रिटायर्ड मिलिट्री ऑफिसर आदिल रजा ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए ये दावा किया था कि कुछ पाकिस्तानी एक्ट्रेसेज और मॉडल नेताओं को फंसाने के लिए जनरल बाजवा और पूर्व आईएसआई प्रमुख फैज हमीद के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेसेज के नाम तो नहीं लिए, लेकिन उनके शॉर्ट फॉर्म जरूर बताए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने शॉर्ट फॉर्म से एक्ट्रेसेज के नाम का अंदाजा लगा लिया। आदिल रजा के इस वीडियो को देखते के बाद नेटिजेंस ने एक्ट्रेसेज को ट्रोल करना शुरू कर दिया।