Air India Flight Urinate Case एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में महिला के ऊपर पेशाब करने वाले की जमानत याचिका पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। पेशाब करने वाले व्यक्ति को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। पिछले साल 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशाब करने वाले शख्स की जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
थोड़ी देर में आएगा कोर्ट का फैसला
पटियाला हाउस कोर्ट ने बुधवार को आरोपी शंकर मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट कुछ देर में अपना फैसला सुना सकता है।
बुजुर्ग महिला पर किया था पेशाब
शंकर मिश्रा ने नशे में धुत्त होकर नवंबर में 70 साल की बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब कर दिया था। एक शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 254, 294, 509 और 510 के तहत मामला दर्ज कर उसे बेंगलुरु से गिरफ्तार किया।
26 नवंबर 2022 की है यह घटना
बता दें कि फ्लाइट में शराब के नशे में पेशाब करने की घटना 26 नवंबर 2022 की है। जब एयर इंडिया की फ्लाइट न्यूयार्क से दिल्ली आ रही थी। इस फ्लाइट में शराब के नशे में धुत्त शंकर मिश्रा नाम के एक व्यक्ति ने 70 साल की एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था।
यह भी पढ़ें- Air India के विमान के बाद अब IGI Airport पर पेशाब कांड, टर्मिनल 3 पर नशे में धुत्त यात्री ने की अश्लील हरकत
बेंगलुरु से हुई थी गिरफ्तारी
महिला द्वारा एयर इंडिया को दी गई शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने 4 जनवरी को उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी और शनिवार को उसे बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया। बाद में एक अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।