लंच ब्रेक तक भारत ने गंवाया एक विकेट, रहाणे और ठाकुर ने संभाल रखी है कमान

 

HighLights

  1. WTC Final Day-3 Live: भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीसरे दिन का खेल
  2. IND vs AUS live score: ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 469 रन पर सिमटी
  3. live score WTC final: भारत ने दूसरे दिन स्‍टंप्‍स तक 151/5 का स्‍कोर बनाया

भारतीय टीम पर इस समय फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम को अगर फॉलोऑन टालना है तो उसे 270 रन बनाने होंगे। टीम इंडिया को अजिंक्‍य रहाणे और केएस भरत से बड़ी साझेदारी की उम्‍मीद होगी।

दूसरे दिन विकेटों की लगी झड़ी

बता दें कि डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के पहले दिन केवल 3 विकेट गिरे थे। मगर दूसरे दिन विकेटों की झड़ी लग गई। भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरे दिन कुल 12 विकेट गिरे। ऑस्‍ट्रेलिया के शेष सात विकेट दिन के दूसरे सेशन में गिरे। इसके बाद भारतीय टीम ने स्‍टंप्‍स तक पांच विकेट गंवा दिए थे। इस मुकाबले में शुरुआती दो दिन ऑस्‍ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा। भारतीय टीम को वापसी करने के लिए अपने बल्‍लेबाजों से दमदार प्रदर्शन की उम्‍मीद रहेगी।

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11 (WTC Final Ind Vs Aus Playing 11)

भारत की प्‍लेइंग 11 (WTC India Playing 11) - रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्‍य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज।

ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11 (WTC Australia Playing 11) - डेविड वॉर्नर, उस्‍मान ख्‍वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्‍स कैरी, पैट कमिंस (कप्‍तान), मिचेल स्‍टार्क, नाथन लियोन और स्‍कॉट बोलैंड।

  • 05:07 PM, 09 Jun 2023

    WTC Final Live: लंच ब्रेक

     भारत ने लंच ब्रेक तक मात्र एक विकेट खोया है। रहाणे और ठाकुर ने भारतीय पारी को संभाल रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने आज कई मौके गंवाए। रहाणे और शार्दुल ठाकुर के बीच 108 रन की साझेदारी हो चुकी है। 22 ओवर में भारत ने लगभग पांच के औसत से रन बनाए।

    लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर- 260/6 रहाणे 89* और 36* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

  • 04:49 PM, 09 Jun 2023

    WTC Final Live: रहाणे और ठाकुर ने संभाली कमान

     रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में दमदार वापसी की है। उन्होंने एक चौका और एक सिक्स लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। शार्दुल ठाकुर रहाणे का साथ दे रहे हैं। भारत फिलहाल फॉलोआन टालने के करीब पहुंच गया है। 

    58 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 249/6, रहाणे 80* रन और ठाकुर 35* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

  • 03:11 PM, 09 Jun 2023

    IND vs AUS live score: केएस भरत को बोलैंड ने किया क्‍लीन बोल्‍ड

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। केएस भरत को स्‍कॉट बोलैंड ने क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया है। भरत अपने कल के स्‍कोर में कोई इजाफा नहीं कर सके।

    40 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 157/6। अजिंक्‍य रहाणे 31* और शार्दुल ठाकुर 4* रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी - 469 रन।  

  • 03:01 PM, 09 Jun 2023

    IND vs AUS live score: ऑस्ट्रेलिया पर बॉल टेंपरिंग का लगा आरोप

    पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने 15वें ओवर में गेंद से छेड़छाड़ करके विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को आउट किया। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की रणनीति पर किसी अधिकारी, कमेंटेटर और बारतीय बल्लेबाजों का ध्यान नहीं है। 

  • 02:15 PM, 09 Jun 2023

    WTC Final live score: ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों का बोलबाला

    पैट कमिंस ने दूसरे दिन अच्‍छी कप्‍तानी का परिचय दिया। उन्‍होंने सभी गेंदबाजों का रोटेशन बखूबी किया और इसमें सफलता भी हासिल की। मिचेल स्‍टार्क, पैट कमिंस, स्‍कॉट बोलैंड, कैमरन ग्रीन और नाथन लियोन को एक-एक विकेट मिला। ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरे दिन इन्‍हीं पांच गेंदबाजों का उपयोग किया और सफलता हासिल की। 

  • 02:14 PM, 09 Jun 2023

    IND vs AUS live score: भारतीय बल्‍लेबाजों का स्‍कोर

    भारत को सबसे पहले कप्‍तान रोहित शर्मा के रूप में तगड़ा झटका लगा, जिन्‍हें ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। रोहित शर्मा ने 15 रन बनाए। इसके बाद शुभमन गिल को स्‍कॉट बोलैंड ने क्‍लीन बोल्‍ड किया। गिल ने 13 रन बनाए। चेतेश्‍वर पुजारा को कैमरन ग्रीन ने क्‍लीन बोल्‍ड करके भारत को तीसरा झटका दिया। पुजारा ने 14 रन बनाए। मिचेल स्‍टार्क ने विराट कोहली को स्लिप में स्‍टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर भारत को चौथा और सबसे जोरदार झटका दिया। विराट कोहली 14 रन बनाकर आउट हुए। फिर आखिरी विकेट रवींद्र जडेजा का रहा, जिन्‍हें नाथन लियोन ने स्लिप में स्‍टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया। रवींद्र जडेजा 48 रन बनाकर आउट हुए। 

  • 02:13 PM, 09 Jun 2023

    IND vs AUS live score: भारतीय बल्‍लेबाजों का स्‍कोर

    भारत को सबसे पहले कप्‍तान रोहित शर्मा के रूप में तगड़ा झटका लगा, जिन्‍हें ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। रोहित शर्मा ने 15 रन बनाए। इसके बाद शुभमन गिल को स्‍कॉट बोलैंड ने क्‍लीन बोल्‍ड किया। गिल ने 13 रन बनाए। चेतेश्‍वर पुजारा को कैमरन ग्रीन ने क्‍लीन बोल्‍ड करके भारत को तीसरा झटका दिया। पुजारा ने 14 रन बनाए। मिचेल स्‍टार्क ने विराट कोहली को स्लिप में स्‍टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर भारत को चौथा और सबसे जोरदार झटका दिया। विराट कोहली 14 रन बनाकर आउट हुए। फिर आखिरी विकेट रवींद्र जडेजा का रहा, जिन्‍हें नाथन लियोन ने स्लिप में स्‍टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया। रवींद्र जडेजा 48 रन बनाकर आउट हुए। 

  • 02:10 PM, 09 Jun 2023

    WTC final live score: फॉलोऑन टालने के लिए कितने रन बनाने की जरुरत

    भारतीय टीम को फॉलोऑन टालने के लिए 270 रन बनाने की जरुरत है, जो कि ऑस्‍ट्रेलिया के 469 रन के स्‍कोर से 199 रन कम होंगे। टेस्‍ट क्रिकेट में नियम होता है कि फॉलोऑन टालने के लिए टीम को 200 रन के अंतर को पाटना पड़ता है। भारतीय टीम को आज कम से कम 119 रन बनाने होंगे जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं। 

  • : रहाणे-भरत से भारत को उम्‍मीदें

  • नमस्‍कार, जागरण डॉट कॉम के डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल लाइव ब्‍लॉग में आपका स्‍वागत है। दो दिन का खेल पूरा हो चुका है और कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय टीम इस समय बैकफुट पर है। भारतीय टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय फैंस उम्‍मीद करेंगे कि रहाणे और भरत बड़ी पारियां खेलकर टीम इंडिया की नैया पार लगाएं।