HighLights
भारतीय टीम पर इस समय फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को अगर फॉलोऑन टालना है तो उसे 270 रन बनाने होंगे। टीम इंडिया को अजिंक्य रहाणे और केएस भरत से बड़ी साझेदारी की उम्मीद होगी।
दूसरे दिन विकेटों की लगी झड़ी
बता दें कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के पहले दिन केवल 3 विकेट गिरे थे। मगर दूसरे दिन विकेटों की झड़ी लग गई। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे दिन कुल 12 विकेट गिरे। ऑस्ट्रेलिया के शेष सात विकेट दिन के दूसरे सेशन में गिरे। इसके बाद भारतीय टीम ने स्टंप्स तक पांच विकेट गंवा दिए थे। इस मुकाबले में शुरुआती दो दिन ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा। भारतीय टीम को वापसी करने के लिए अपने बल्लेबाजों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 (WTC Final Ind Vs Aus Playing 11)
भारत की प्लेइंग 11 (WTC India Playing 11) - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 (WTC Australia Playing 11) - डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड।