केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- भारत से इथेनॉल खरीदना चाहते हैं बांग्लादेश और श्रीलंका

 


सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को बताया कि दोनों ही देशों ने भारत से एथेनॉल आयात करने की इच्छा जताई है। बांग्लादेश और श्रीलंका ने भारत से इथेनॉल आयात करने का फैसला लिया है। ( फाइल फोटो)

नई दिल्ली, पीटीआई। बांग्लादेश और श्रीलंका ने भारत से इथेनॉल आयात करने का फैसला लिया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को बताया कि दोनों ही देशों ने भारत से एथेनॉल आयात करने की इच्छा जताई है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि उन्होंने बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों ही देशों से इथेनॉल के आयात के विषय पर चर्चा की है। बायो एनर्जी पर आयोजित सीआईआई सम्मेलन को संबोधित करते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि "मैनें बांग्लादेश के पीएम और यहां तक ​​कि श्रीलंका के मंत्री के साथ इस मामले पर चर्चा की। बांग्लादेश और श्रीलंका ने भारत से इथेनॉल लेने की इच्छा जताई है। इसका इस्तेमाल पेट्रोल में मिलाने के लिए किया जाएगा |"

हरदीप सिंह पुरी के साथ अहम बैठक

नितिन गडकरी ने आगे कहा कि आने वाले 15 दिनों के अंदर पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ उनकी अहम बैठक है। इस बैठक में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हरदीप सिंह पुरी के साथ देश में इथेनॉल पंप शुरू करने की नीति पर चर्चा करेंगे।

इथेनॉल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण"

मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आने वाले समय में इथेनॉल का भविष्य बहुत अच्छा है। गौरतलब है कि इथेनॉल एक ऐसा तत्व है जो आने वाले समय में पेट्रोल की किल्लत को भी कर सकता है। दरअसल, इथेनॉल एक ईंधन है जिसे आने वाले भविष्य में पेट्रोल के साथ मिलाकर वाहनों में फ्यूल की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। ईथेनॉल के इस्तेमाल से प्रदूषण की समस्या का भी समाधान होगा। गडकरी ने कहा, "हरित ईंधन की वजह से प्रदूषण की समस्या भी हल होने जा रही है।" सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पहले भी इथेनॉल के इस्तेमाल पर जोर दे चुके हैं। सम्मेलन के अंत में उन्होंने कहा कि सरकार अधिक इथेनॉल खरीदने के लिए उत्सुक है और वैकल्पिक ईंधन के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए भी आश्वस्त है।