ऑस्ट्रेलिया के स्वामीनारायण मंदिर पर हमला, खालिस्तान समर्थकों ने की तोड़फोड़

 


ऑस्ट्रेलिया के स्वामीनारायण मंदिर पर हमला, खालिस्तान समर्थकों ने की तोड़फोड़ (फाइल फोटो)

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर को खालिस्तानी समर्थकों ने निशाना बनाते हुए उसमें तोड़फोड़ की। इससे पहले कनाडा के स्वामीनारायण मंदिर को भी निशाना बनाया गया था और दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए थे।

कैनबरा, एजेंसी। ऑस्ट्रेलिया के स्वामीनारायण मंदिर को खालिस्तान समर्थकों ने निशाना बनाया है। बता दें कि खालिस्तान समर्थकों ने मेलबर्न के उत्तरी उपनगर मिल पार्क स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर को निशाना बनाते हुए उसमें तोड़फोड़ की है। इससे पहले कनाडा के स्वामीनारायण मंदिर को भी निशाना बनाया गया था।ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बताया कि स्वामीनारायण मंदिर पर हमला खालिस्तान समर्थकों ने किया है।

कनाडा के मंदिर को बनाया गया था निशाना

मेलबर्न से पहले कनाडा के स्वामीनारायण मंदिर को खालिस्तानी समर्थकों ने निशाना बनाया था। इस दौरान मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए थे। इस घटना की भारत के उच्चायुक्त ने निंदा करते हुए कहा था कि अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के लिए कनाडा के अधिकारियों के साथ इस मुद्दे को उठाया जाएगा।