Pathaan Trailer Celebrity Reaction शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की मच अवेटेड फिल्म पठान का ट्रेलर मंगलवार को जारी कर दिया गया है। ट्रेलर पर कई स्टार्स ने भी रिएक्ट किया है। फिल्म को साउथ से भी प्रशंसा मिल रही है।
नई दिल्ली, । Pathaan Trailer Celebrity Reaction: यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म पठान कुछ ही हफ्तों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच बेसब्री बनी हुई है, जिसे देखते हुए 10 जनवरी को पठान का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जो एक्शन और एडवेंचर से भरपूर है। पठान के ट्रेलर पर फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया है, इनमें कई साउथ स्टार्स भी शामिल हैं।
पठान का एक्शन पैक्ड ट्रेलर हुआ रिलीज, शाह रुख और दीपिका के सामने जॉन बने बड़ी चुनौती
दुल्कर सलमान और बादशाह ने किया रिएक्ट
यशराज फिल्म्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के अलावा शाह रुख ने पठान के ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। पोस्ट शेयर करते हुए किंग खान ने कहा, "मेहमान नवाजी के लिए पठान आ रहा है, और पटाखे भी ला रहा है।" एक्टर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए साउथ के फेमस स्टार दुल्कर सलमान ने रिएक्ट किया और तारीफ करते हुए कहा, "माइक ड्रॉप।" रैपर बादशाह ने भी ट्रेलर की तारीफ की और कमेंट किया खत्म।
बीमारी से जूझ रही सामंथा रुथ प्रभु का यूजर ने उड़ाया मजाक, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
राम चरण ने दी शुभकामनाएं
पठान हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज हो रही है। आरआरआर (RRR) एक्टर राम चरण ने फिल्म का तेलुगु ट्रेलर लॉन्च किया और टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "फिल्म पठान की पूरी टीम को मेरी तरफ से शुभकामनाएं। शाह रुख खान सर आपको पहले कभी न देखे गए एक्शन सीक्वेंस में देखने का इंतजार कर रहा हूं।"
साहिल खान ने बताया सुपर हिट
स्टाइल और एक्सक्यूज मी जैसी कॉमेडी ड्रामा फिल्मों के में काम कर चुके एक्टर साहिल खान ने पठान को लेकर कहा, "ये सुपर हिट फिल्म साबित होने वाली है।"
थलपति विजय ने जारी किया तमिल ट्रेलर
पठान के तमिल ट्रेलर को कॉलीवुड के सुपरस्टार थलपति विजय ने लॉन्च किया और फिल्म की टीम को विश करके हुए कहा, "शाह रुख खान सर और टीम को बधाई हो।"
चित्रांगदा और रिया कपूर ने कही ये बात
पठान के ट्रेलर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक्ट्रेस चित्रांगदा सेन ने कहा, "ये शानदार है।" वहीं, रिया कपूर और सोफी चौधरी ने भी ट्रेलर को जबरदस्त बताया।