कर्नाटक के हुबली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक रोड शो के दौरान सुरक्षा का उल्लंघन कर उनके पास अचानक माला लेकर पहुंचने वाले बच्चे ने पीएम मोदी को भगवान बताया। बच्चे ने कहा है कि पीएम मोदी मेरे लिए भगवान के जैसे हैं और मैं उनसे मिलना चाहता हूं।
हुबली, आईएएनएस। कर्नाटक के हुबली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक रोड शो के दौरान सुरक्षा का उल्लंघन कर उनके पास अचानक माला लेकर पहुंचने वाले बच्चे ने शुक्रवार को पीएम मोदी को भगवान बताया। बच्चे ने कहा है कि पीएम मोदी मेरे लिए भगवान के जैसे हैं और मैं उनसे मिलना चाहता हूं। बच्चे ने कहा, 'पीएम मोदी कोई साधारण इंसान नहीं हैं और मैं उनका प्रशंसक हूं एवं मैं उनसे मिलना चाहता हूं।
पीएम मोदी का बहुत बड़ा प्रशंसक
सुरक्षा का उल्लंघन कर पीएम मोदी को माला पहुंचाने वाले कुणाल ढोंगडी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी का बहुत बड़ा प्रशंसक है। उसने कहा, 'मैं पीएम मोदी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और एक बार उनसे मिल कर उन्हें करीब से देखना चाहता हूं। उसने कहा, 'मैं उन्हें अपने घर पर आमंत्रित करना चाहता हूं। मैं उनके भाषणों से प्रभावित हुआ हूं। मैं अपने दादा, चाचा और ढाई साल के बच्चे के साथ पीएम मोदी को देखने आया था।'
पीएम मोदी से करना चाहता हूं बात
कुणाल ने बताया कि पीएम मोदी का बायां हाथ मुछे छू गया। उसने कहा, 'पीएम मोदी का बायां हाथ मेरा हाथ से छू गया। उन्होंने माला ले ली। मैं पीएम मोदी को दो साल पहले देखा था और मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैं पीएम मोदी से बात करना चाहता हूं।नहीं हुआ सुरक्षा का उलंघन
इस मामले पर पूर्व विधायक अशोक कटावे ने कहा कि बालक बहुत ही ऊर्जावान व्यक्ति है। पीएम मोदी के इस कृत्य से उनकी सुरक्षा का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। वह प्रधानमंत्री मोदी का बहुत बड़ा प्रशंसक है। हालांकि उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध लगाकर उसने गलती की है। उन्होंने कहा कि इस पुरे मामले में बच्चे को माफ कर देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि बच्चे को पुलिस सुरक्षा, मुद्दे की संवेदनशीलता और परिणामों के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है।
पीएम का बड़ा प्रशंसक होने के नाते किया सुरक्षा का उल्लंघन
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पीएम मोदी के लिए भारी सुरक्षा घेरा का उल्लंधन कर बच्चे ने उन्हें माला पहनाने की कोशिश की, उसने ऐसा उसने ऐसा पीएम मोदी का बड़ा प्रशंसक होने के नाते किया। इस पूरे मामले में आगे की जांच की जा रही है।