गेहूं से लदे ट्रक का पीछा करते दिखे लोग, वीडियो में नजर आ रही पाकिस्तान की खस्ता हालत


पाकिस्तान की खस्ता हालत को दर्शाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

पाकिस्तान खाद्य संकट के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है। वहां की जनता एक बोरी गेहूं के लिए भी तरह गई है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग गेहूं से लदे ट्रक का पीछा करते नजर आ रहे हैं।

पाकिस्तान, एएनआई। पाकिस्तान इन दिनों खाद्य संकट के सबसे बुरे हालात का सामना कर रहा है। एक बोरी गेहूं के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डालने को भी तैयार हो गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग बाइक से गेहूं के ट्रक का पीछा कर रहे हैं। इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान के हालात कितने बुरे होते जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान को जल्द ही दालों की किल्लत का भी सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल दाल की कीमत भी काफी बढ़ चुकी है।

"क्या पाकिस्तान में हमारा भविष्य है"

इस वीडियो को नेशनल इक्वालिटी पार्टी (जेकेजीबीएल) के अध्यक्ष प्रोफेसर सज्जाद राजा ने शेयर किया है। साथ ही उन्होंने लिखा है, "यह कोई साइकिल रैली नहीं है बल्कि पाकिस्तान के लोग आटे से लजे ट्रक का पीछा कर रहे हैं। इस उम्मीद में कि वे आटे का एक पैकेट खरीद पाएंगे। क्या पाकिस्तान में हमारा भविष्य है? पाकिस्तान में जो कुछ भी हो रहा है, ये वीडियो मात्र उसकी एक झलक है।"

खाद्य दंगे की कगार पर पीओके वाले क्षेत्र

पीओके के कई क्षेत्र फिलहाल खाद्य संकट के कारण दंगे की कगार पर हैं। बाग और मुजफ्फराबाद सहित कई बड़े क्षेत्रों में आटे और गेहूं की भारी कमी हो गई है। इसके लिए लोग इस्लामाबाद और पीओके सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। जहां सब्सिडी वाले गेहूं की सप्लाई को बंद कर दिया गया है तो वहीं बाकि चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। पिछले हफ्ते खैबर पख्तूनख्वा, सिंध और बलूचिस्तान प्रांतों में आटे के दाम आसमान छू रहे हैं।

कई खुदरा बाजारों में गेहूं खरीदने वालों की लंबी लाइनें देखी जा रही हैं। एक पैकेट गेहूं और आटे के लिए लोग आपस में मारपीट पर उतर आए हैं। कई जगह सुरक्षा बलों को गेहूं और आटा ले जा रहे ट्रकों को अनियंत्रित भीड़ से बचाते देखा जा रहा है।

3100 रुपये में बेचा जा रहा 20 किलो आटा

कराची में आटा 140 से 160 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलो बेचा जा रहा है। इस्लामाबाद और पेशावर में 10 किलो के बैग की कीमत 1,500 रुपये है, जबकि 20 किलो के बैग 2,800 रुपये में बेचे जा रहे हैं। पंजाब में मिल मालिकों ने दाम 160 रुपये प्रति किलो कर दिया है। खैबर पख्तूनख्वा में 20 किलो आटे की कीमत 3,100 रुपये है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि सरकार स्टेबल की कीमतों को नियंत्रित करने में विफल रही है।


Popular posts
बिहार में कांस्टेबल के लिए निकली बंपर भर्ती, आवेदन से लेकर परीक्षा की जानें सारी डिटेल्स
मां की मौत, पिता भर्ती और बाकी परिवार क्वारंटाइन
Image
दिल्ली की सिर्फ 1,731 अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों को मिलेगा मालिकाना हक
Image
उम्र में अंतर के कारण सरस्वती से शादी की बात छुपाता था मनोज, बहनों ने बताई सच्चाई Saraswati Murder Case महाराष्ट्र के ठाणे में हुए सरस्वती हत्याकांड में शुक्रवार को मृतक महिला की बहनों ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया। सरस्वती की हत्या का खुलासा सात जून को हुआ था। इस वारदात को श्रद्धा वालकर हत्याकांड की तर्ज पर अंजाम दिया गया। BY AGENCYPublish Date: Fri, 09 Jun 2023 03:54 PM (IST)Updated Date: Fri, 09 Jun 2023 04:25 PM (IST) Facebook Twitter Whatsapp Google News Live-in Partner Murder: उम्र में अंतर के कारण सरस्वती से शादी की बात छुपाता था मनोज, बहनों ने बताई सच्चाई Mumbai Murder Case: मृतक सरस्वती की बहनों ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान HighLights मृतक सरस्वती की बहनों ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयानसात जून को सरस्वती हत्याकांड का हुआ था खुलासाश्रद्धा वालकर हत्याकांड की तर्ज पर हुई सरस्वती की हत्याअपराध के पीछे की वजह का अभी नहीं हो सका खुलासासाने के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी ठाणे, पीटीआई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक फ्लैट के अंदर 36 वर्षीय महिला के शरीर के अंगों को कुकर में पकाने और भुनने की घटना के दो दिन बाद मृतक महिला की बहनों ने पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज कराए। महिला अपने लिव-इन पार्टनर के साथ फ्लैट में रहती थी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। Play Unmute Remaining Time -10:13 Unibots.in आठ जून तक साने को पुलिस ने किया गिरफ्तार नया नगर पुलिस ने गुरुवार को पीड़िता सरस्वती वैद्य के लिव-इन पार्टनर मनोज साने (56) को अपराध के सिलसिले में गिरफ्तार किया। साने को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले ने पिछले साल के श्रद्धा वालकर हत्याकांड की यादें ताजा कर दीं। अधिकारी ने कहा कि साने से पूछताछ के दौरान पुलिस ने वैद्य के परिवार के सदस्यों और उसकी तीन बहनों के बयान दर्ज किए। साने ने पुलिस को बताया कि वह वैद्य के शरीर के अंगों को ठिकाने लगाने के बाद अपनी जान लेने की योजना बना रहा था। अपराध के पीछे की मंशा अभी भी स्पष्ट नहीं है रूम फ्रेशनर छिड़क कर की बदबू को छिपाने की कोशिश साने के पड़ोसियों ने गुरुवार को बताया कि राशन की दुकान पर काम करने वाले साने ने मुंबई के एक उपनगर मीरा रोड (पूर्व) में अपने किराए के फ्लैट में महिला के कटे हुए शरीर के अंगों को तीन बाल्टियों में रखा और रूम फ्रेशनर छिड़क कर बदबू को छिपाने की कोशिश की। अपराध का पता तब चला, जब पड़ोसियों ने पुलिस को फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना दी। चार जून को मौत की आशंका पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, साने ने न केवल शरीर के टुकड़ों को प्रेशर कुकर और एक बर्तन में आरी से काटकर उबाला, बल्कि उन्हें भूनकर बाल्टी और टब में डाल दिया। ऐसा संदेह है कि वैद्य की मौत चार जून को हुई थी, लेकिन मामला सात जून को सामने आया। उम्र छिपाकर की शादी डीसीपी जयंत बजबले ने कहा कि 32 वर्षीय महिला सरस्वती वैद्य की हत्या 56 वर्षीय लिव-इन पार्टनर मनोज साने ने की है। जांच के दौरान हमें पता चला है कि पीड़िता और आरोपी शादीशुदा थे और उन्होंने इसकी जानकारी पीड़िता की बहनों को भी दी थी। उन्होंने उम्र के अंतर के कारण इसे दूसरों से छुपाया। कुत्तों को खाना खिला रहा था साने पड़ोसियों ने पुलिस को यह भी बताया कि साने पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों को खाना खिला रहा था, जो उसने पहले कभी नहीं किया था। साने के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूतों को नष्ट करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Image
जानिए नेपाल के दूसरे सबसे बड़े शहर पोखरा के बारे में, जहां हुए भीषण विमान हादसे में मारे गए 68 लोग
Image