कोयंबटूर के अलंदुरई के पास कुएं में मृत मिला महिला का शव, दो हफ्ते पहले पति ने दर्ज कराई थी लापता की रिपोर्ट

 


दो हफ्तों से लापता महिला का शव अलंदुरई के पास कुएं में मृत मिला।
;

सुबाश्री नाम की 34 साल की महिला का शव कोयंबटूर जिले के अलंदुरई के पास के गांव के एक कुएं से बरामद किया गया है। तिरुपुर जिले के अविनाशी की रहने वाली पी. सुभाश्री अलंदुरई के पास सेमेदु में एक कुएं में मृत पाई गई है।

कोयंबटूर, ऑनलाइन डेस्क। तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक महिला लगातार दो हफ्तों से लापता चल रही थी। पति ने पुलिस थाने में पत्नी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन आज बीते कई दिनों से लापता हुई सुबाश्री नाम की 34 साल की महिला का शव कोयंबटूर जिले के अलंदुरई के पास के गांव के एक कुएं से बरामद किया गया है। पुलिस ने कहा कि तिरुपुर जिले के अविनाशी की रहने वाली पी. सुभाश्री अलंदुरई के पास सेमेदु में एक कुएं में मृत पाई गई है। अलंदुरई पुलिस ने 19 दिसंबर को महिला के पति एस पलानीकुमार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर 'महिला के लापता' होने का मामला दर्ज किया था।

पति ने दी पुलिस को सभी जानकारी

पुलिस थाने में दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार, सुबाश्री पेशे से कंप्यूटर ऑपरेटर थी। वह न्यू तिरुपुर में एक होजरी कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम करती थी। अलंदुरई के पुलिस अधिकारी के मुताबिक सुबाश्री के पति ने 19 दिसंबर को उसे ईशा योग केंद्र में नहीं मिलने पर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। सुबाश्री के पति श्री पलानीकुमार ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी की उन्होंने सुबश्री को 11 दिसंबर की सुबह एक आवासीय कार्यक्रम के लिए कोयम्बटूर के एक ईशा योग केंद्र में छोड़ दिया था। जब वह 18 दिसंबर को वहां सुबाश्री को योग केंद्र से लेने केंद्र गए थे वह वहां नही मिली थी।

सीसीटीवी फुटेज में टैक्सी में चढ़ती दिखी थी सुबाश्री

एफआईआर के मुताबिक, सुबाश्री के पति श्री पलानीकुमार ने कहा की जब वह काफी देर तक नहीं आई तो वह दोपहर 3 बजे के आसपास योग केंद्र के अंदर गया और सुबाश्री के बारे में पूछताछ की थी। लेकिन योग केंद्र में मौजूद लोगों ने बताया कि यहां से सभी कैंडिडेट काफी समय पहले ही जा चुके हैं। सूचना मिलने के बाद योग केंद्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की गई। फुटेज में इस बात का खुलासा हुआ की सुबाश्री को सुबह करीब साढ़े नौ बजे केंद्र से बाहर निकलते और टैक्सी में चढ़ते देखा गया है।

 Jammu Kashmir के राजौरी में IED ब्लास्ट, दो लोग हुए घायल; मौके पर सुरक्षा बल मौजूद

सुनसान कुंए में मृत मिला महिला का शव

श्री पलानीकुमार के पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आई उन्होंने मिस्ड कॉल का जवाब दिया। कॉल का जवाब देने वाले व्यक्ति ने उन्हें बताया कि उनकी टैक्सी में सवार एक महिला ने अपने पति को कॉल करने के लिए उनके मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था। ड्राइवर ने सुबाश्री के पति को बताया कि महिला सेमेदु के मुत्तथुवयल में उतर गई थी। पुलिस को रविवार को सुबाश्री का शव एक सुनसान कुएं में मिला था। अलंदुरई पुलिस ने कहा कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए कोयम्बटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। सुबाश्री के शव की पहचान उनके हाथ में पहनी हुई अंगुठी से पता चली है। पुलिस ने कहा है कि महिला के मौत के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।