SS Rajamouli On RRR एस.एस. राजामौली ने आरआरआर की स्क्रिनिंग के बाद अमेरिकन जर्नलिस्ट द्वारा आरआरआर को बॉलीवुड फिल्म बताने पर उसे सुधारते हुए आरआरआर को तेलुगु फिल्म बताया। उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।
नई दिल्ली, जेएनएम। SS Rajamouli On RRR : एस.एस. राजामौली फिल्म आरआरआर के गीत नाटू-नाटू को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिलने के बाद राजामौली काफी तारीफें बटोर रहे हैं। ऐसे में उनके एक बयान ने उन्हें चर्चाओं में ला दिया है। दरअसल एक स्क्रीनिंग के दौरान राजामौली ने कहा है कि, 'आरआरआर कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं है।'
दरअसल अमेरिका में फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था ऐसे में एस.एस. राजामौली से जब एक जर्नलिस्ट ने सवाल करने के दौरान आरआरआर को एक बॉलीवुड फिल्म बताया तब राजामौली ने उस पत्रकार को करेक्ट करते हुए कहा कि, 'ये कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं है बल्कि एक तेलुगु फिल्म है जो भारत के दक्षिण से आती है।'
'स्टोरी को आगे बढ़ाने के लिए लगाता हूं गाने'
राजामौली ने डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका में चल रही स्क्रीनिंग में आगे कहा, मैं फिल्म में गाने बेवजह नहीं लगाता, मैं स्टोरी को आगे बढ़ाने के लिए फिल्म में गानों का यूज करता हूं। अगर आप मेरी फिल्म खत्म होने तक देखते हैं और आपको ये एहसास भी नहीं होता कि 3 घंटे कब पूरे हो गए तब मुझे लगता है कि मैं एक सफल डायरेक्टर हूं।
राजामौली का बयान सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
राजामौली का ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, यूजर्स राजामौली द्वारा अमेरिकन जर्नलिस्ट की गलती को सुधारने के इस तरीके को काफी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'राजामौली ने सही कहा आरआरआर कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं है और इस फिल्म को बॉलीवुड फिल्म की तरह प्रदर्शित भी नहीं किया जाना चाहिए।' वहीं एक अन्य यूजर ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा, 'कुछ नहीं बदला है आरआरआर एक तेलुगु फिल्म है और राजामौली ने बस ये क्लियर किया है, क्योंकि ज्यादातर अमेरिकन अब भी ये सोचते हैं कि ये एक हिंदी/ बॉलीवुड फिल्म है। ये बहुत सिंपल है।'
संजय लीला भंसाली के पुराने कमेंट को किया याद
ट्विटर पर जब राजामौली के इस बयान पर विवाद छिड़ा हुआ था इसी बीच एक यूजर ने बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में जर्नलिस्ट के सवाल पूछने के दौरान करेक्ट करने का एक वाक्या शेयर कर दिया। जिसमें संजय लीला भंसाली ने पैनल डिस्कशन के दौरान कहा था, 'गंगुबाई काठियावाड़ी एक भारतीय फिल्म है वो न कि कोई बॉलीवुड फिल्म। ये भारतीय सिनेमा है और हम यहां आकर भारतीय सिनेमा को रिप्रजेंट कर रहे हैं।'