जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं तन्वी और आदित्य
दरअसल, इस कपल ने न्यू-ईयर पोस्ट के साथ प्रेग्नेंसी की घोषणा की है। फोटो में आदित्य और तन्वी एक साथ नजर आ रहे हैं। यह फोटो देखने में किसी फिल्म के पोस्टर जैसा लग रहा है, जिसके सबसे ऊपर तन्वी और आदित्य के नाम लिखे हैं। इसके नीचे फिल्म के टाइटल की तरह 'मीट द पैरेंट्स' लिखा है। इसके साथ ही तन्वी की डिलीवरी डेट का भी खुलासा किया गया है, जो बिल्कुल फिल्म की रिलीज डेट की तरह ही है। कपल जुलाई 2023 में अपने बेबी का वेलकम करेगा।
साल 2021 में हुई थी कपल की शादी
बता दें इस कपल ने 16 फरवरी साल 2021 को शादी रचाई थी। दोनों की पहली मुलाकात टीवी शो ‘एक-दूसरे से करते हैं हम प्यार’ के सेट पर हुई थी। सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2021 में कोर्ट मैरीज की। कपल ने 24 दिसंबर 2013 को सगाई कर ली थी।
10 साल तक किया था डेट तन्वी ठक्कर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 10 साल के रिलेशनशिप के बाद सितंबर 2020 में हमने लिव-इन में रहने का फैसला किया था। एक-दूसरे के साथ सब अच्छा रहा और हमने आखिरकार शादी करने का फैसला कर किया। दोनों ने अब तक कई टीवी शो में काम किया है। आदित्य कपाड़िया ने सोन परी और शका लाका बूम बूम में काम किया है।