भारतीय सेना को मिलेंगे कई घातक हथियार, थिएटर कमांड के गठन की तैयारी तेज

 


भारतीय सेना हमेशा से अजेय निर्भीक और शत्रुजीत रही है पर बीते कुछ सालों में इसमें एक नया आयाम शस्त्रों के मामले में आत्मनिर्भरता भी जुड़ा है। बीते कुछ दशकों से भारत में नया डिफेंस इकोसिस्टम विकसित किया जा रहा है।

नई दिल्ली, । भारतीय वायु सेना का ध्येय वाक्य है 'नभस्पर्शं दीप्तम्'। इसका अर्थ है - गर्व से आकाश को छुओ। भारतीय सेना हमेशा से अजेय, निर्भीक और शत्रुजीत रही है पर बीते कुछ सालों में इसमें एक नया आयाम शस्त्रों के मामले में आत्मनिर्भरता भी जुड़ा है। बीते कुछ दशकों से भारत में नया डिफेंस इकोसिस्टम विकसित किया जा रहा है। वैश्विक मंचों पर भारत की छवि डिफेंस के मामले में सशक्त होती जा रही है। मेक इन इंडिया पर जोर देने से आज देश में ही स्वदेशी हथियार से लेकर लड़ाकू विमान तक बनाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से कहा था कि 75 साल बाद लाल किले पर से तिरंगे को सलामी देने का काम पहली बार भारत निर्मित तोप ने किया है। कौन हिंदुस्तानी होगा, जिसको यह बात और यह आवाज नई प्रेरणा और ताकत नहीं देगी। जिस तरह से सेना के जवानों ने आत्मनिर्भरता की इस जिम्मेदारी को संगठित तरीके और साहस के साथ निभाया है, उसे मैं सलाम करता हूं।

थिएटर कमांड

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल जे.एस.सोढ़ी बताते हैं कि तीनों रक्षा बलों के साथ अपने पहली बातचीत में नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने थल सेना, नौसेना और वायु सेना को एकीकृत थिएटर कमांड के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने के लिए कहा है। तीनों सेनाओं (थल सेना, वायु सेना और नौसेना) की एक संयुक्त कमान को 'थिएटर कमांड' कहा जाता है। सीडीएस ने रक्षा बलों को थिएटर कमांड बनाने पर आगे बढ़ने के लिए कहा है, जो उनका प्राथमिकता क्षेत्र होगा। इस मुद्दे पर पहले ही बहुत सारी चर्चा हो चुकी है और अब आगे बढ़ने का समय आ गया है। सीडीएस जनरल चौहान के अब पदभार संभालने के साथ इन कमांडों के निर्माण में तेजी आने की संभावना है और इस संबंध में जल्द ही फैसले लिए जाने की उम्मीद है।

S-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की तीसरी खेप मिलेगी 

भारत को रूस से एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की तीसरी खेप अगले साल जनवरी-फरवरी से मिलनी शुरू हो जाएगी। भारत और रूस के बीच हुए S-400 मिसाइल सिस्टम का यह सौदा 35,000 करोड़ रुपये से अधिक का है। इस सौदे के तहत तीन सालों में भारत को रूस से रक्षा मिसाइलों के पांच स्क्वाड्रन हासिल करने हैं।

चीन और पाकिस्तान की सीमा पर तैनात होगी मिसाइल    

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सशस्त्र बलों के लिए लगभग 120 'प्रलय' बैलिस्टिक मिसाइलों की खरीद को मंजूरी दे दी है। इन मिसाइलों को चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर तैनात किया जाएगा। प्रलय' एक अर्ध-बैलिस्टिक सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है। इंटरसेप्टर मिसाइलों को हराने में सक्षम होने के लिए उन्नत मिसाइल को एक तरह से विकसित किया गया है। यह मध्य हवा में एक निश्चित सीमा तय करने के बाद अपना रास्ता बदलने की क्षमता रखती है। 'प्रलय' एक ठोस प्रणोदक रॉकेट मोटर और अन्य नई तकनीकों द्वारा संचालित है। इस मिसाइल को सबसे पहले भारतीय वायु सेना में शामिल किया जाएगा।

नए साल में मिलेंगे ये घातक हथियार

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल जे.एस.सोढ़ी कहते हैं कि 2023 में नाग मार्क-2 आ जाएगा। इसकी तैनाती टैंकों में की जाएगी। इससे सैन्य शक्ति में ईजाफा होगा। वहीं हैंड हेल्ड रेडियो सेट भी 2023 में आ जाएंगे। इससे कम्युनिकेशन में बहुत आसानी हो जाएगी। इससे सैनिक में आपस बात कर सकेंगे। डिजिटल इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम से नेविगेशन सिस्टम आसान होगा। विदेशी सेटेलाइट आसानी से ट्रेक हो सकेंगे। अल्फा लॉटरिंग मुनिशन का भी बेहतर तरीके से इस्तेमाल हो सकेगा।

अस्त्र एमके-2 मिसाइल

ये मिसाइल बेयॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल हैं। यानी कि जहां पायलट की नजर नहीं जाती वहां पर भी ये दुश्मनों के छक्के छुड़ाने में सक्षम हैं। सबसे बड़ी बात इनके ऊपर शत्रु देश के रडार भी काम नहीं करेंगे। यानी ये रडार को भी चकमा देने में भी माहिर है। MK-2 मिसाइल लगभग 300 किमी तक अचूक निशाना लगा सकती है। सबसे बड़ी ताकत जो इस मिसाइल की है वह यह कि ये अपने फाइटर जेट को स्टैंड ऑफ रेंज प्रदान करते हैं। स्टैंड ऑफ रेंज का मतलब होता है कि दुश्मन की तरफ मिसाइल फायर करके खुद उसके हमले से बचने का सही समय मिल जाए। अस्त्र MK-2 मिसाइल की लॉन्चिंग 2023 में होगी।

रक्षा सेक्टर में मेक इन इंडिया

भारतीय वायुसेना को तेजस लड़ाकू विमानों से लैस करने के लिए सरकार ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ बड़ा करार कर चुका। सरकार ने 83 तेजस हल्के लड़ाकू विमान खरीदने के लिए एचएएल को 48 हजार करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है। ये रक्षा क्षेत्र में सबसे बड़ा 'मेक इन इंडिया' ऑर्डर है। भारतीय वायुसेना को तेजस एलसीए की आपूर्ति मार्च 2024 से शुरू हो जाएगी। कुल 83 विमानों की आपूर्ति पूरी होने तक सालाना करीब 16 विमानों की आपूर्ति की जाएगी। भारत के अलावा दुनिया के कई दूसरे मुल्कों ने भी तेजस विमान खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।

आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य

लेफ्टिनेंट कर्नल जे. एस. सोढ़ी कहते हैं कि अगले कुछ वर्षों में भारत ने अपने तीनों सेनाओं को दुनिया की आधुनिक हथियारों के लैस करने का लक्ष्य रखा है। तो साथ मेक इन इंडिया के तहत रक्षा उत्पादन के मामले में देश को आत्मनिर्भर भी बनाने का मिशन है। मौजूदा समय में देश रक्षा उपकरणों के निर्यातक के मामले में शीर्ष 20 में आ चुका है।

सोढ़ी कहते हैं कि वर्तमान में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का फोकस है भारत को डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। साथ ही भविष्य में भारत खुद एक बड़ा रक्षा साजो सामान का निर्यातक देश बने यह सुनिश्चित करना है। वह कहते हैं कि एक दौर था जब हम रक्षा उपकरणों के साजो-सामान को आयात करते थे लेकिन अब शीर्ष निर्यातक बन गए हैं।

सोढ़ी के अनुसार IANS विक्रांत देश में बना एयरक्राफ्ट करियर है। यह वास्तव में गर्व की बात है कि भारत दुनिया के उन चंद देशों में शुमार है जो यह एयरक्राफ्ट बना चुका है।

समुद्री परीक्षण वागीर कमीशन:प्रोजेक्ट-75 की पांचवीं पनडुब्बी वागीर का समुद्री परीक्षण चल रहा है। पनडुब्बी को 2023 में भारतीय नौसेना में शामिल करने की योजना है।

डिफेंस एक्सपोर्ट : नवंबर 2022 में पहली बार एक भारतीय कंपनी - भारत फोर्ज ने हावित्ज़र तोपों के निर्यात का कॉन्ट्रैक्ट जीता। इससे पहले सितंबर में भारत ने अर्मेनिया की सेना को पिनाका रॉकेट्स देने का कॉन्ट्रैक्ट भी जीता।

INS अरिघात

INS अरिघात खुफिया पनडुब्बी के ट्रायल्स पूरे हो गए। फिलवक्त इसकी कोई तस्वीर कहीं भी मौजूद नहीं है।

लाइट टैंक प्रोटोटाइप होगा तैयार

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक भारत 354 लाइट टैंकों के लिए एक मेगा स्वदेशी अधिग्रहण परियोजना शुरू करने के लिए तैयार है। दरअसल, पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ मौजूदा टकराव के दौरान उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए हल्के वजन वाले टैंकों की जरूरत महसूस की गई है, ताकि इन्हें 8 से 10 हजार फीट की ऊंचाई पर ले जाया जा सके। डीआरडीओ का पहला लाइट टैंक प्रोटोटाइप 2023 तक तैयार हो जाएगा।

सामरिक नेतृत्व हुआ मजबूत

लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) मोहन भंडारी कहते हैं कि अगर आधुनिक हथियारों की बात करें तो हर सेना में जरूरत और स्थिति को ध्यान में रखते हुए आधुनिक हथियार मंगाए ही जाते हैं लेकिन हमेशा हथियार ही जीत की गारंटी नहीं होती होते हैं। पिछले कुछ समय में भारत का सामरिक नेतृत्व काफी मजबूत हुआ है। 2023 में इसके और बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। चीन हो या पाकिस्तान या कोई अन्य देश कोई भी आज भारत को आंख दिखाने की हिम्मत नहीं करेगा। भारत से चीन के तीन मार्चों पर विवाद है। पहला है लद्दाख में, दूसरा है उत्तराखंड में और तीसरा अरुणांचल में है। 2023 में चीन कोई नया विवाद शुरू करने के बारे में नहीं सोचेगा हालांकि ये भी सच है कि वो इन जगहों पर विवाद को बना कर रखने की पूरी कोशिश करेगा लेकिन आज भारत किसी भी गुस्ताखी का मजबूती से जवाब देने में सक्षम है।

आतंकवाद से बखूबी मुकाबला कर रही भारतीय सेना

मेजर जनरल पी.के.सहगल कहते हैं कि भारतीय सेना ने आतंकवाद से बखूबी मुकाबला किया है। जिससे आतंकवादियों के हौसले पस्त हुए हैं। वैश्विक पटल पर इसकी काफी तारीफ हुई है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी भारतीय सेनाओं के आतंकवाद से लड़ने के पराक्रम को सराहा है।

देश में ही बनेगी ब्रह्मोस मिसाइल, बन रहे हैं डिफेंस कॉरिडोर

रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में डिफेंस कॉरिडोर का खासा महत्व है। डिफेंस कॉरिडोर सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। जिसमें कई शहर शामिल होते हैं। इन शहरों में सेना के काम आने वाले सामानों के निर्माण के लिए इंडस्ट्री-उद्योग विकसित किया जाता है, जहां कई कंपनियां हिस्सा लेती हैं। इस कॉरिडोर में पब्लिक सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर और एमएसएई कंपनियां हिस्सा लेंगी। इस कॉरिडोर में वो सभी औद्योगिक संस्थान भी शामिल होते हैं जो कि सेना के सामानों का निर्माण करते हैं। आसान भाषा में समझें तो डिफेंस कॉरिडोर एक ऐसा रूट है जिसमें कई शहरों को शामिल किया गया है। उन शहरों में सेना में इस्तेमाल होने वाले सामानों का निर्माण होगा जैसे- उत्तर प्रदेश में आगरा, अलीगढ़, चित्रकूट, झांसी, कानपुर और लखनऊ शामिल है। वहीं, तमिल नाडु में चेन्नई, होसुर, सलेम, कोयंबटूर और तिरुचिरापल्ली शहर शामिल किया गया है।

दुनिया मांग रही भारत से हथियार

लेफ्टिनेंट कर्नल जे. एस. सोढ़ी कहते हैं कि दुनिया के कई देश भारत से हथियार मांग रहे हैं। अर्मीनिया, फिलीपींस और वियतनाम जैसे देशों में मेक इन इंडिया हथियारों की मांग बढ़ी है। यह हमारे डिफेंस सेक्टर की मजबूती को दिखाता है।

आधुनिकीकरण पर अधिक खर्च करना होगा

लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) मोहन भंडारी कहते हैं कि सरकार को आने वाले दिनों में भारत को अपनी सेनाओं के आधुनिकीकरणऔर रिसर्च पर अधिक खर्च करना होगा। आत्मनिर्भर भारत अभियान को और तेज करना होगा साथ ही अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने पर जोर देना होगा। जिस देश की अर्थव्यवस्था जितनी मजबूत होती है वो देश अपनी सेनाओं पर उतना बेहतर खर्च कर पाता है। चीन की पूरी दुनिया में जो स्थिति है उसको देखते हुए भारत के सामने अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काफी अच्छा अवसर है।

साइबर वारफेयर से लड़ना एक चुनौती

मेजर जनरल पी.के.सहगल कहते हैं कि साइबर वारफेयर, लेजर बेस वीपन सिस्टम से निपटना भारत के लिए बड़ी चुनौती है। वहीं एसिमिट्रिक युद्ध के लिए भी हमें तैयारी पुख्ता करनी होगा। ड्रोन हमले से भी निपटना भारत के लिए एक बड़ी चुनौती है। भारत में लगातार साइबर हमले हो रहे हैं जो कि मौजूदा स्थिति में काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। हालांकि इस दिशा में काफी काम हुआ है लेकिन अभी इस पर ज्यादा तत्परता और सघन तरीके से काम करने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) नरेंद्र कुमार कहते हैं कि हमें ड्रोन अटैक और डिफेंस दोनों के लिए बेहतर उपकरण तैयार करने होंगे। वहीं साइबर वॉर और एआई तकनीक के बेहतर इस्तेमाल की रणनीति पर भी काम करना होगा।

ड्रोन वार से निपटना चुनौती

ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) नरेंद्र कुमार कहते हैं कि सेना को आधुनिकीरण पर अपने खर्च को बढ़ाना होगा। पिछले कुछ समय से ड्रोन एक बड़ा रणनीतिक हथियार बन के उभरा है। पाकिस्तान आए दिन हथियार और ड्रग्स की खेप पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में भारत को 2023 में ड्रोन तकनीक पर खास तौर पर निवेश करना होगा।

jagran

छद्म युद्ध के लिए रहना होगा तैयार

ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) नरेंद्र कुमार कहते हैं आज के समय में सीधे तौर पर युद्ध अंतिम विकल्प है। पर इसे नकारा नहीं जा सकता। रूस और युक्रेन युद्ध,अर्मीनिया और अजरबैजान युद्ध इसके उदाहरण हैं लेकिन आज के समय में सीधी तौर पर युद्ध में जाने से पहले एक देश दूसरे देश के खिलाफ साइबर वार,इंफॉर्मेशन वार रहित कई अन्य तरह के युद्ध करता है। ऐसे में हमें पारंपरिक युद्ध के लिए तैयारी करने के साथ ही छद्म युद्ध के लिए भी तैयार रहना होगा।

Popular posts
बिहार में कांस्टेबल के लिए निकली बंपर भर्ती, आवेदन से लेकर परीक्षा की जानें सारी डिटेल्स
मां की मौत, पिता भर्ती और बाकी परिवार क्वारंटाइन
Image
दिल्ली की सिर्फ 1,731 अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों को मिलेगा मालिकाना हक
Image
उम्र में अंतर के कारण सरस्वती से शादी की बात छुपाता था मनोज, बहनों ने बताई सच्चाई Saraswati Murder Case महाराष्ट्र के ठाणे में हुए सरस्वती हत्याकांड में शुक्रवार को मृतक महिला की बहनों ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया। सरस्वती की हत्या का खुलासा सात जून को हुआ था। इस वारदात को श्रद्धा वालकर हत्याकांड की तर्ज पर अंजाम दिया गया। BY AGENCYPublish Date: Fri, 09 Jun 2023 03:54 PM (IST)Updated Date: Fri, 09 Jun 2023 04:25 PM (IST) Facebook Twitter Whatsapp Google News Live-in Partner Murder: उम्र में अंतर के कारण सरस्वती से शादी की बात छुपाता था मनोज, बहनों ने बताई सच्चाई Mumbai Murder Case: मृतक सरस्वती की बहनों ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान HighLights मृतक सरस्वती की बहनों ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयानसात जून को सरस्वती हत्याकांड का हुआ था खुलासाश्रद्धा वालकर हत्याकांड की तर्ज पर हुई सरस्वती की हत्याअपराध के पीछे की वजह का अभी नहीं हो सका खुलासासाने के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी ठाणे, पीटीआई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक फ्लैट के अंदर 36 वर्षीय महिला के शरीर के अंगों को कुकर में पकाने और भुनने की घटना के दो दिन बाद मृतक महिला की बहनों ने पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज कराए। महिला अपने लिव-इन पार्टनर के साथ फ्लैट में रहती थी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। Play Unmute Remaining Time -10:13 Unibots.in आठ जून तक साने को पुलिस ने किया गिरफ्तार नया नगर पुलिस ने गुरुवार को पीड़िता सरस्वती वैद्य के लिव-इन पार्टनर मनोज साने (56) को अपराध के सिलसिले में गिरफ्तार किया। साने को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले ने पिछले साल के श्रद्धा वालकर हत्याकांड की यादें ताजा कर दीं। अधिकारी ने कहा कि साने से पूछताछ के दौरान पुलिस ने वैद्य के परिवार के सदस्यों और उसकी तीन बहनों के बयान दर्ज किए। साने ने पुलिस को बताया कि वह वैद्य के शरीर के अंगों को ठिकाने लगाने के बाद अपनी जान लेने की योजना बना रहा था। अपराध के पीछे की मंशा अभी भी स्पष्ट नहीं है रूम फ्रेशनर छिड़क कर की बदबू को छिपाने की कोशिश साने के पड़ोसियों ने गुरुवार को बताया कि राशन की दुकान पर काम करने वाले साने ने मुंबई के एक उपनगर मीरा रोड (पूर्व) में अपने किराए के फ्लैट में महिला के कटे हुए शरीर के अंगों को तीन बाल्टियों में रखा और रूम फ्रेशनर छिड़क कर बदबू को छिपाने की कोशिश की। अपराध का पता तब चला, जब पड़ोसियों ने पुलिस को फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना दी। चार जून को मौत की आशंका पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, साने ने न केवल शरीर के टुकड़ों को प्रेशर कुकर और एक बर्तन में आरी से काटकर उबाला, बल्कि उन्हें भूनकर बाल्टी और टब में डाल दिया। ऐसा संदेह है कि वैद्य की मौत चार जून को हुई थी, लेकिन मामला सात जून को सामने आया। उम्र छिपाकर की शादी डीसीपी जयंत बजबले ने कहा कि 32 वर्षीय महिला सरस्वती वैद्य की हत्या 56 वर्षीय लिव-इन पार्टनर मनोज साने ने की है। जांच के दौरान हमें पता चला है कि पीड़िता और आरोपी शादीशुदा थे और उन्होंने इसकी जानकारी पीड़िता की बहनों को भी दी थी। उन्होंने उम्र के अंतर के कारण इसे दूसरों से छुपाया। कुत्तों को खाना खिला रहा था साने पड़ोसियों ने पुलिस को यह भी बताया कि साने पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों को खाना खिला रहा था, जो उसने पहले कभी नहीं किया था। साने के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूतों को नष्ट करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Image
जानिए नेपाल के दूसरे सबसे बड़े शहर पोखरा के बारे में, जहां हुए भीषण विमान हादसे में मारे गए 68 लोग
Image