तकनीक की दुनिया में ये हफ्ता रहा खास, हुईं बड़ी घोषणाएं और लॉन्चिंग

 


Big announcements and launches in tech this week, read details here

इस हफ्ते भारतीय बाजार में iQoo 11 स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया। सैमसंग ने मेड-इन-इंडिया स्मार्ट रेफ्रिजरेटर रेंज की घोषणा की।लेनोवो ने भारत में अपना टैब P11 5G को लॉन्च किया है। रीयलमी 10 4जी भारत में लॉन्च हुआ।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। यह हफ्ता तकनीक की दुनिया के लिए बेहद खास रहा। इस हफ्ते भारत में कई लॉन्चिंग इवेंट्स हुईं। हमने कई iQoo 11 और Snapdragon 8 Gen 2 को लॉन्च होते देखा है। इस हफ्ते कई बड़ी घोषणाएं भी हुई हैं। चलिए आपको एक-एक करके इनकी हाइलाइट्स के बारे में बताते हैं।

iQoo 11 with Snapdragon 8 Gen 2 

भारतीय बाजार में iQoo 11 स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। आपको बता दें कि नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित होने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन है। इसका कैमरा काफी दमदार है। 144Hz डिस्प्ले और अधिक के लिए V2 चिप के साथ आता है, जो 59,999 रुपये से शुरू होता है।

Samsung  'made-in-India' refrigerators

सैमसंग ने 'मेड-इन-इंडिया' स्मार्ट रेफ्रिजरेटर रेंज की घोषणा की है। सैमसंग ने भारत में प्रीमियम साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर की 2023 रेंज की घोषणा की है। इसमें कई तरह के फीचर्स है। नए रेफ्रिजरेटर भी आईओटी है। नए आकर्षक बाहरी डिजाइन और कनेक्टेड लिविंग के माध्यम से इसमें अतिरिक्त सुविधाएं मिलती हैं। इसकी कीमत  1,13,000 रुपये से शुरू होती है।

jagran

Lenovo Tab P11 5G

लेनोवो ने भारत में अपना टैब P11 5G को लॉन्च किया है। इसमें दो मॉडल शामिल हैं- Tab P11 Plus और Tab P11 Pro।  ये दोनों मॉडलों में 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें 2K डिस्प्ले, डॉल्बी एटमॉस और बहुत कुछ मिलता है।

Samsung Galaxy S23 series

सैमसंग गैलैक्सी S23 सीरीज़  1 फरवरी को लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इसकी पुष्टि पहले ही कर दी है। कंपनी ने 1 फरवरी, 2023 को अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन किया है। इसमें उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग इवेंट में तीन नए फोन-सैमसंग गैलेक्सी एस23, गैलेक्सी एस23+ और गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा को भी पेश किए जाएंगे। गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट दो साल के अंतराल के बाद इस साल एक इन-पर्सन इवेंट के रूप में वापस आएगा

Realme 10 4G

इस हफ्ते रियलमी 10 4जी भारत में लॉन्च हो गया है। इसमें 'फर्स्ट-इन-द-सेगमेंट 33W सुपरवूक चार्जिंग' है। रियलमी 10 '7.95mm अल्ट्रा स्लिम और 178g अल्ट्रा लाइटवेट बॉडी के साथ सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन है।

jagran

OnePlus sells “Cloud 11” launch

वनप्लस अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन  वनप्लस 11 और हाई-एंड टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स वनप्लस बड्स प्रो 2 को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह लॉन्चिंग नई दिल्ली में हो रही है। 

Popular posts
बिहार में कांस्टेबल के लिए निकली बंपर भर्ती, आवेदन से लेकर परीक्षा की जानें सारी डिटेल्स
मां की मौत, पिता भर्ती और बाकी परिवार क्वारंटाइन
Image
दिल्ली की सिर्फ 1,731 अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों को मिलेगा मालिकाना हक
Image
उम्र में अंतर के कारण सरस्वती से शादी की बात छुपाता था मनोज, बहनों ने बताई सच्चाई Saraswati Murder Case महाराष्ट्र के ठाणे में हुए सरस्वती हत्याकांड में शुक्रवार को मृतक महिला की बहनों ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया। सरस्वती की हत्या का खुलासा सात जून को हुआ था। इस वारदात को श्रद्धा वालकर हत्याकांड की तर्ज पर अंजाम दिया गया। BY AGENCYPublish Date: Fri, 09 Jun 2023 03:54 PM (IST)Updated Date: Fri, 09 Jun 2023 04:25 PM (IST) Facebook Twitter Whatsapp Google News Live-in Partner Murder: उम्र में अंतर के कारण सरस्वती से शादी की बात छुपाता था मनोज, बहनों ने बताई सच्चाई Mumbai Murder Case: मृतक सरस्वती की बहनों ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान HighLights मृतक सरस्वती की बहनों ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयानसात जून को सरस्वती हत्याकांड का हुआ था खुलासाश्रद्धा वालकर हत्याकांड की तर्ज पर हुई सरस्वती की हत्याअपराध के पीछे की वजह का अभी नहीं हो सका खुलासासाने के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी ठाणे, पीटीआई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक फ्लैट के अंदर 36 वर्षीय महिला के शरीर के अंगों को कुकर में पकाने और भुनने की घटना के दो दिन बाद मृतक महिला की बहनों ने पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज कराए। महिला अपने लिव-इन पार्टनर के साथ फ्लैट में रहती थी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। Play Unmute Remaining Time -10:13 Unibots.in आठ जून तक साने को पुलिस ने किया गिरफ्तार नया नगर पुलिस ने गुरुवार को पीड़िता सरस्वती वैद्य के लिव-इन पार्टनर मनोज साने (56) को अपराध के सिलसिले में गिरफ्तार किया। साने को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले ने पिछले साल के श्रद्धा वालकर हत्याकांड की यादें ताजा कर दीं। अधिकारी ने कहा कि साने से पूछताछ के दौरान पुलिस ने वैद्य के परिवार के सदस्यों और उसकी तीन बहनों के बयान दर्ज किए। साने ने पुलिस को बताया कि वह वैद्य के शरीर के अंगों को ठिकाने लगाने के बाद अपनी जान लेने की योजना बना रहा था। अपराध के पीछे की मंशा अभी भी स्पष्ट नहीं है रूम फ्रेशनर छिड़क कर की बदबू को छिपाने की कोशिश साने के पड़ोसियों ने गुरुवार को बताया कि राशन की दुकान पर काम करने वाले साने ने मुंबई के एक उपनगर मीरा रोड (पूर्व) में अपने किराए के फ्लैट में महिला के कटे हुए शरीर के अंगों को तीन बाल्टियों में रखा और रूम फ्रेशनर छिड़क कर बदबू को छिपाने की कोशिश की। अपराध का पता तब चला, जब पड़ोसियों ने पुलिस को फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना दी। चार जून को मौत की आशंका पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, साने ने न केवल शरीर के टुकड़ों को प्रेशर कुकर और एक बर्तन में आरी से काटकर उबाला, बल्कि उन्हें भूनकर बाल्टी और टब में डाल दिया। ऐसा संदेह है कि वैद्य की मौत चार जून को हुई थी, लेकिन मामला सात जून को सामने आया। उम्र छिपाकर की शादी डीसीपी जयंत बजबले ने कहा कि 32 वर्षीय महिला सरस्वती वैद्य की हत्या 56 वर्षीय लिव-इन पार्टनर मनोज साने ने की है। जांच के दौरान हमें पता चला है कि पीड़िता और आरोपी शादीशुदा थे और उन्होंने इसकी जानकारी पीड़िता की बहनों को भी दी थी। उन्होंने उम्र के अंतर के कारण इसे दूसरों से छुपाया। कुत्तों को खाना खिला रहा था साने पड़ोसियों ने पुलिस को यह भी बताया कि साने पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों को खाना खिला रहा था, जो उसने पहले कभी नहीं किया था। साने के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूतों को नष्ट करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Image
जानिए नेपाल के दूसरे सबसे बड़े शहर पोखरा के बारे में, जहां हुए भीषण विमान हादसे में मारे गए 68 लोग
Image