मंत्री की छवि धूमिल करने के मामले में कांग्रेस नेताओं पर मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला?

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की छवि धूमिल करने के आरोप में कांग्रेस नेताओं पर मुकदमा दर्ज

देहरादून में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल ने कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी और अभिनव थापर पर उनके पिता की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

संवाददाता, देहरादून: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल ने कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी और अभिनव थापर पर उनके पिता की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। ऋषिकेश निवासी पीयूष अग्रवाल ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि जयेंद्र चंद रमोला उनके पिता के विरुद्ध ऋषिकेश विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे, तब वह भारी मतों से पराजित हुए थे। इसी कारण वह उनके परिवार से रंजिश रखते हैं।

पुलिस ने कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध मुकदमा किया दर्ज

आगे पीयूष अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने आठ मिनट 16 सेकेंड की पत्रकार वार्ता की। जिसमें असत्य, भ्रामक, निराधार, तथ्यहीन आरोप लगाकर अपने साथियों के माध्यम से फेसबुक पर उनके पिता प्रेमचंद अग्रवाल की ख्याति को चोट पहुंचाई। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि इस मामले में जयेंद्र चंद्र रमोला, गरिमा दसौनी और अभिनव थापर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कांग्रेस नेता ने लगाया था यह आरोप

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने चुनाव से पहले व चुनाव के बाद अकूत संपत्ति जुटाई। उनके बेटे पीयूष अग्रवाल ने कुछ समय पहले तपोवन में एक संपत्ति खरीदी, जिस पर 25 से 27 लाख रुपये के स्टांप कम लगाकर स्टांप चोरी की है।