राजस्थान आने वाले टूरिस्टों के लिए खुशखबरी, पहली बार अजमेर में चलेगी डबल डेकर क्रूज; मिलेंगी ये सुविधाएं

 

राजस्थान आने वाले टूरिस्टों के लिए खुशखबरी, पहली बार अजमेर में चलेगी डबल डेकर क्रूज; मिलेंगी ये सुविधाएं

Rajasthan first cruise service रेगिस्तानी राज्य में पहली क्रूज सुविधा शहर के आना सागर झील में रवाना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि क्रूज सेवा मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। बता दें कि फरवरी तक यह बनकर तैयार हो जाएगा।

जयपुर, एजेंसी। Rajasthan's first cruise service: राजस्थान आने वाले टूरिस्टों के लिए खुशखबरी है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अजमेर में क्रूज की सेवा शुरू की जा रही है। यह 150 यात्रियों को ले जाने की क्षमता वाला एक डबल डेकर क्रूज होगा, जो अजमेर का नया आकर्षण बनने वाला है। पुष्कर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह से लेकर ब्रह्मा मंदिर के लिए राजस्थान प्रसिद्ध है। बता दें कि यह रेगिस्तानी राज्य में पहली क्रूज सुविधा होगी।

आना सागर झील से होगी रवाना

रेगिस्तानी राज्य में पहली क्रूज सुविधा शहर के आना सागर झील में रवाना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि क्रूज सेवा मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। पिछले साल काम का टेंडर दिया गया था और फरवरी तक यह बनकर तैयार हो जाएगा। अजमेर नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि इस सेवा से निगम को हर साल 66.5 लाख रुपये की आय होगी।

OPS को लेकर CM गहलोत का अहलूवालिया पर पलटवार, बोले- सेवारत कर्मचारियों को भी सुरक्षित महसूस करने का अधिकार

ये सुविधाएं मिलेंगी

अजमेर नगर निगम के सहायक अभियंता रवींद्र सैनी ने कहा कि क्रूज का रास्ता झील में फेरी लगाने वाली नौकाओं से बिल्कुल अलग होगा और इसकी टिकटों की दरें निगम की स्वीकृति के बाद ठेकेदार द्वारा तय की जाएंगी। बता दें कि इस क्रूज में रेस्तरां की सुविधा होगी और लोग इसे छोटी पार्टियों और समारोहों के लिए बुक कर सकेंगे। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि फर्म को पिछले साल फरवरी में वर्क ऑर्डर दिया गया था और क्रूज बनाने के लिए 15 महीने का समय दिया गया था।

राजस्थान टूरिस्ट प्लेस

राजस्थान एक ऐसी जगह है, जहां पर्यटक भारी मात्रा में घूमने आते है। राजस्थान के 5 शहरों में सबसे ज्यादा देश-विदेश से पर्यटक घूमने के लिए आते है। ये पांच शहर है- पुष्कर (Pushkar), उदयपुर (Udaipur), रणथंभौर (Ranthambore), मंडावा (Mandawa) और सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve)।