नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने नेपाल विमान दुर्घटना में लोगों की मौत पर जताया दुख

 

सिंधिया ने नेपाल विमान दुर्घटना में लोगों की मौत पर जताया दुख

Nepal Plane Crash केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को नेपाल के पोखरा में विमान दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया जिसमें 72 लोग सवार थे। हवाई अड्डे को फिलहाल बंद कर दिया गया है और बचाव कार्य जारी है।

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को नेपाल के पोखरा में विमान दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया, जिसमें 72 लोग सवार थे।

सिंधिया ने ट्वीट किया, 'नेपाल में एक दुखद विमान दुर्घटना में लोगों की मौत अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। ओम शांति।'

नेपाल के पोखरा में रविवार को 68 यात्रियों और चालक दल के चार सदस्यों को लेकर जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

विमान, एक 72-सीटर यात्री विमान, कथित तौर पर लैंडिंग के दौरान नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे पर रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हवाई अड्डे को फिलहाल बंद कर दिया गया है और बचाव कार्य जारी है।

काठमांडू पोस्ट ने यति एयरलाइंस के एक प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला के हवाले से बताया कि एटीआर 72 येति एयरलाइंस का विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया।