वक्त रहते मुमकिन है कैंसर का इलाज, इन लक्षणों की मदद से शुरुआती स्टेज में करें पहचान

 

 

इन लक्षणों से शुरुआती दौर में ही करें कैंसर की पहचान
/
;

कैंसर के मामले इन दिनों लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। यह एक गंभीर बीमारी है जो जानलेवा तक साबित हो सकती है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि समय रहते इसका उचित इलाज कराया जाए ताकि इसके गंभीर परिणामों से बचा जा सके।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Cancer Initial Symptoms: कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जिसका अगर समय से इलाज न किया जाए तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर होने वाले कैंसर को उन्हीं के नाम से जाना जाता है। खराब जीवनशैली की वजह से इन दिनों यह एक आम समस्या बन गई है। लोग लगातार इसकी चपेट में आते जा रहे हैं। कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जो धीरे-धीरे पूरे शरीर में फैलने लगती है, जिसका अगर सही समय पर इलाज न किया जाए, तो मरीज को बचाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि शुरुआती स्टेज में भी इसका पता लगाकर सही इलाज किया जाए, ताकि मरीज को समय रहते इस गंभीर और जानलेवा बीमारी से बचाया जा सके। ऐसा नहीं है कि कैंसर को शुरुआती स्टेज पर पहचान पाना मुश्किल है। इसके कुछ ऐसे सामान्य लक्षण होते हैं, जिन पर गौर करने से समय रहते इस बीमारी का पता लगाया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं कैंसर के ऐसे ही कुछ लक्षणों के बारे में-

लगातार खांसी आना

मौसम या प्रदूषण की वजह से खांसी आना आम बात है। लेकिन अगर आपको लगातार खांसी की समस्या बनी हुई है, तो इसे हल्के में न लें। लगातार खांसी के साथ अगर आपको सीने में दर्द महसूस हो, तो यह कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। इसके अलावा खांसी के साथ खून आना भी इस बीमारी का संकेत हो सकता है। लंबे समय तक खांसी रहना लंग्स ​या थायरोइड कैंसर की निशानी हो सकती है।

लंबे समय तक दर्द की समस्या

शरीर के किसी भी हिस्सें में लंबे समय तक दर्द बना रहना भी कैंसर की निशानी हो सकती है। अगर दवाई या अन्य उपचार से आपको दर्द में राहत नहीं मिल रही है, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। विशेषज्ञों की मानें तो लगातार दर्द रहने का मतलब है कि कैंसर शरीर में फैलने लगा है। यह दर्द ओवेरियन कैंसर और बोन कैंसर का संकेत हो सकता है।

शरीर में गांठ का दिखना

अगर आपके शरीर खासकर स्तन में अचानक ही गांठ नजर आने लगे, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। शरीर में अचानक गांठे होना और उसका बड़ा होना कैंसर का लक्षण हो सकता है, क्योंकि यह गांठ बाद में कैंसर या सिस्ट में बदल सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आप बिना लापरवाही के डॉक्टर से इस बारे सलाह लें।

अचानक वजन घटना

अगर बिना किसी मेहनत या डाइटिंग के अचानक आपका वजन घटने लगे तो वह भी इस गंभीर बीमारी की निशानी हो सकती है। अचानक से वजन का कम होना कैंसर के मुख्य लक्षणों में से एक है। ऐसे में अगर आप खुद में इस बदलाव को महसूस करें, तो बिना देरी किए तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

ब्लीडिंग होना

मेनोपॉज के बाद अगर महिलाओं को ब्लीडिंग होने लगे तो भी यह गंभीर समस्या हो सकती है। इसके अलावा मल-पेशाब में खून आना, मसूढ़ों या मुंह से खून आना भी कैंसर की तरफ इशारा करता है। इसलिए इन लक्षणों के दिखने पर तुरंत उचित इलाज कराएं।