Metro pillar collapse in Bengaluru कर्नाटक में निर्माणाधीन मेट्रो पिलर गिरने से महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई। यह हादसा राजधानी बेंगलुरु में आउटर रिंग रोड पर हुआ। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल की ओर दमकल और आपातकालीन कर्मी रवाना हो गए।
बेंगलुरु, आनलाइन डेस्क। Metro pillar collapse in Bengaluru: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार को भीषण हादसा हो गया। यहां के आउटर रिंग रोड में निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर गिरने एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई।
खंभे को हटाने की कोशिश कर रहे लोग
बताया जाता है कि बेंगलुरु के नागवारा इलाके के पास मंगलवार सुबह एक निर्माणाधीन मेट्रो खंभा गिर गया। इससे क्षेत्र में यातायात प्रभावित हुआ। लोग गिरे हुए खंभे को हटाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि यातायात सुगम हो सके।