कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में लावारिस हालत में मिला बजरंग दल के कार्यकर्ता का शव, पुलिस ने शुरू की जांच


कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में लावारिस हालत में मिला बजरंग दल के कार्यकर्ता का शव।

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में गुरुवार को बजरंग दल के एक कार्यकर्ता का शव मिला। पुलिस ने बताया कि दक्षिण कन्नड़ जिले के बंतवाल तालुक में नेत्रावती नदी में कार्यकर्ता का शव मिला है। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान राजेश पुजारी एस के रूप में हुई है।

मंगलुरु, पीटीआई। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में गुरुवार को बजरंग दल के एक कार्यकर्ता का शव मिला। पुलिस ने बताया कि दक्षिण कन्नड़ जिले के बंतवाल तालुक में नेत्रावती नदी में कार्यकर्ता का शव मिला है। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान राजेश पुजारी एस के रूप में हुई है। मृतक बंतवाल तालुक के सजीपा का रहने वाला है। मृतक की उम्र करीब 36 वर्ष है।

नदी में लवारिस हालत में मिला शव

बता दें कि स्थानीय निवासियों ने पनमंगलुरु के पुराने पुल पर एक लावारिस बाइक देखी। इसके बाद, लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचने के बाद, पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू की। तलाशी अभियान के दौरान, पुलिस को नेत्रावती नदी में एक शव मिला। शव को नदी से बाहर निकाला गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है।

पिछले साल हुई थी बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या

बता दें कि पिछले साल फरवरी में बेंगलुरु के शिमोगा में एक बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्य कर दी गई थी। हत्य करने के बाद काफी बवाल हुआ था। स्थिति ऐसी हो गई थी कि कई इलाकों में धारा 144 लागू करनी पड़ी थी।

हत्या के बाद अनियंत्रित हो गई थी स्थिति

शिमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई थी। उसकी शवयात्रा के दौरान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और हिंसा भड़क गई थी। इस घटना में कई लोग घायल हुए थे, घायल लोगों में सिपाही और पत्रकार भी शामिल थे