मनीष सिसोदिया ने DERC के अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर LG को लिखा पत्र, कहा- जल्द साफ हो स्थिति

 

उपराज्यपाल को लिखे पत्र में सिसोदिया ने कहा कि डीईआरसी के अध्यक्ष का पद मंगलवार को खाली हो गया है।

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने LG वीके सक्सेना से DERC के अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले सप्ताह न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) राजीव श्रीवास्तव को DERC के अगले अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी थी।

नई दिल्ली, संवाददाता। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से बिजली नियामक आयोग (DERC) के अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले सप्ताह न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) राजीव श्रीवास्तव को DERC के अगले अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी थी। इसके बाद सरकार ने कहा था कि फाइल एलजी की मंजूरी के लिए भेजी दी गई है।

DERC का पद हुआ खाली

उपराज्यपाल को लिखे पत्र में सिसोदिया ने कहा कि डीईआरसी के अध्यक्ष का पद मंगलवार को खाली हो गया है। इसी के चलते  उनसे अनुरोध किया कि वे इस नई नियुक्ति को जल्द से जल्द स्पष्ट करें। उन्होंने LG से DERC अध्यक्ष की तत्काल नियुक्ति को स्पष्ट करने का अनुरोध किया है। यह पद आज यानी मंगलवार से रिक्त हो गया है।

सिसोदिया ने किया ट्वीट

सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘मैंने LG से अनुरोध किया है कि वह सीधे अधिकारियों को फाइल न भेजें (जैसा कि उन्होंने पिछले सप्ताह तीन मामलों में किया था) क्योंकि यह संविधान और विभिन्न उच्चतम न्यायालय के फैसलों के खिलाफ है। बता दें कि सिसोदिया के पत्र पर एलजी कार्यालय से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

पहले भी कई मुद्दों पर एलजी और केजरीवाल हुए आमने-सामने

दिल्ली सरकार और एलजी वीके सक्सेना पहले भी कई मुद्दों को लेकर विरोध जता चुके है। हाल ही में एमसीडी सदन के लिए पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति को लेकर सीएम केजरीवाल ने आलोचना की थी। इसके अलावा एल्डरमैन की नियुक्तियों को लेकर भी आम आदमी पार्टी की ओर से विरोध किया गया था।