नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क। सुल्तानपुरी के कंझावला में युवती की मौत मामले में एफएसएल (FSL) रोहिणी की टीम ने आरोपितों के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंप दी है। इससे पता चलेगा कि कार में सवार आरोपितों ने उस दौरान शराब का सेवन किया हुआ था या नहीं। साथ ही एफएसएल ने क्राइम सीन रिपोर्ट भी दिल्ली पुलिस को दे दी है। बता दें कि मृतक युवती की विसरा रिपोर्ट भी शुक्रवार शाम पांच बजे तक आ जाएगी।
आज 11 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
कंझावला मामले को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे। इसी के बाद मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है। जिन 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, उनमें दो उप निरीक्षक, चार सहायक उप निरीक्षक, चार हेड कॉन्सटेबल और एक कॉन्सटेबल शामिल हैं। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में से 6 पुलिसकर्मी पीसीआर ड्यूटी पर तैनात थे। वहीं, पांच पुलिसकर्मी घटना के दिन पिकेट पर थे।
चलेगा हत्या का केस
31 दिसंबर की रात को कार के नीचे घसीटकर अंजलि की हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस चलेगा। दिल्ली की विशेष पुलिस आयुक्त शालिनी सिंह की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को यह निर्देश दिया है। इसके साथ ही लापरवाही करने वाले पुलिस वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
आरोपितों ने पूछताछ में यह कुबूल किया कि एक जनवरी की तड़के ढाई बजे सुल्तानपुरी में स्कूटी को टक्कर मारते ही उन्हें पता लग गया था कि एक युवती कार के नीचे फंस गई है। इसलिए चालक ने घटनास्थल पर ही पहले कार को दो बार आगे और दो बार पीछे किया था ताकि युवती कार के नीचे से निकल जाए। आरोपितों ने कार से बाहर आकर युवती को इसलिए नीचे से नहीं निकालना चाहा क्योंकि उन्हें डर लगने लगा था कि कहीं हाथ लगाने पर उनपर हत्या का आरोप न लग जाए। इसलिए उन्होंने हाथ नहीं लगाया।