LML Star Electric Scooter की 'घर वापसी', इलेक्ट्रिक अवतार में मिला नया रंग-रूप

 

LML Star Electric Scooter Showcase At Auto Expo 2023

Auto Expo 2023 में कार के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं। ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन LML Star Electric Scooter से पर्दा उठाया गया है। यह डुअल टोन में आने वाला मॉडल है और इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स को जोड़ा गया है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। LML Star Electric Scooter: ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन LML स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया गया। शोकेस करने के साथ ही इस ई-स्कूटर की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। ग्राहक इसके ऑफिशियल वेबसाइट से स्टार स्कूटर की बुकिंग कर सकते हैं। स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर रीलॉन्च के बाद ब्रांड का पहला मॉडल है और इसे डुअल तों कलर ऑप्शन में लाया गया है। भारत में इसका मुकाबला, TVS iQube,ओला एस1, बजाज चेतक, एथर और ओकिनावा जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से है।

बता दें कि लोहिया मशीनरी लिमिटेड (LML) पांच सालों बाद फिर से अपने स्कूटरों को लॉन्च करने की तैयारी में है। इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इसी सेगमेंट में अपने मॉडल्स पेश किए हैं। इसका पहला मॉडल स्टार ई-स्कूटर है, जबकि बाद के दिनों में ओरियन और मूनशॉट इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को भी पेश किया जाएगा।

jagran

जाइन के मामलें में LML स्टार स्कूटर में नए डिजाइन को शामि किया गया। साथ ही इसमें पुराने मॉडल की हल्की झलक भी देखने को मिलती है। स्कूटर में काले और सफेद रंग की एक डुअल टोन थीम है और इसे मैक्सी स्कूटर की तरह लाया गया है। लाइटिंग के लियर स्कूटर में एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलता है। साथ ही, गोल एलईडी हेडलैम्प, 10 इंच के अलॉय व्हील्स, हैप्टिक फीडबैक, एक लंबे और फ्लश फ्रंट पैनल, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक को शामिल किया गया है।

jagran

कई लेस्टेस फीचर्स से है लैस

नए एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर में लेटेस्ट फीचर्स की पूरी लिस्ट दी गई है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एबीएस, रिवर्स पार्क असिस्ट, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), 360 डिग्री कैमरा और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स दिए गए है।