Maruti Black Edition मारुति ने अपनी चुनिंदा गाड़ियों के ब्लैक एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इसमें कुल पांच मॉडलों को शामिल किया गया है। इन्हे मारुति की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर लाया गया है। तो चलिए इनके बारे में जानते हैं।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki Black Edition: वाहन निर्माता कंपनी मारुति (Maruti) ने अपनी 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर, अपने नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से कारों के ब्लैक एडिशन (Black Edition) को लॉन्च किया है। इसमें Baleno, XL6 और Grand Vitara जैसे कुल पांच मॉडलों को रखा गया है, जिन्हें एक नए पर्ल मिडनाइट ब्लैक पेंट विकल्प में पेश किया गया है।
गौरतलब है कि अब तक टाटा कारों के डार्क एडिशन या बीएमडब्ल्यू मॉडलो में ब्लैक शैडो विकल्प देखने को मिलता था, लेकिन अब मारुति भी इस रेस में शामिल हो गई है।
इन मॉडलों का आया है Black Edition
ब्लैक एडिशन के तहत इग्निस का जीटा और अल्फा, सियाज के सभी ट्रिम्स, XL6 के अल्फा और अल्फा प्लस, ग्रैंड विटारा- जीटा, जीटा+, अल्फा और अल्फा+ और बलेनो मॉडल को शामिल किया गया है।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग एंड सेल्स, श्री शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि हम मारुति सुजुकी की 40वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, हम नेक्सा ब्लैक एडिशन रेंज पेश करने के लिए उत्साहित हैं। नेक्सा ब्लैक एडिशन वाहन पूरी तरह से खास है और ग्राहक के उम्मीदों पर खरा उतरते हैं।
मिल रहे हैं नए एक्सेसरी पैकेज भी
नए ब्लैक एडिशन के अलावा, NEXA ने ग्राहकों के लिए अपनी कारों को एक विकल्प के रूप में और अधिक अनुकूलित करने के लिए लिमिटेड एडिशन एक्सेसरी पैकेज की भी घोषणा की है। सीमित संस्करण एक्सेसरी पैकेज सभी नेक्सा कारों के लिए विशेष रियायती कीमतों पर उपलब्ध हैं।
तीन नए Nexa मॉडलों को लॉन्च कर सकती मारुति
उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में Maruti के तीन NEXA कारों के ब्लैक एडिशन को भी लॉन्च करेगी।इन मॉडलों का मुकाबला Hyundai Creta, MG Astor और Skoda Kushaq से होगा। कहा जा रहा है कि ब्लैक एडिशन लगभग 30,000 रुपये प्रीमियम पर आ सकती है। मारुति के नए सेलेरियो और वैगनआर का विकल्प भी लाया जा सकता है।