एनआईए ने एक ड्रोन (हेक्साकॉप्टर) को बरामद करने और अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल) के राउंड से जुड़े एक मामले में छह आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। जम्मू में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों को ड्रोन से हथियार पहुंचाए जाते थे।
नई दिल्ली, एएनआई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक ड्रोन (हेक्साकॉप्टर) को बरामद करने और अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल) के राउंड से जुड़े एक मामले में छह आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। पिछले साल मई में जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के ढली इलाके चुंबकीय बम से लदे हुए ड्रोन बरामद किए थे। जिसमे एनआईए ने 6 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। वह घाटी में सक्रिय आतंकियों को हथियार पहुंचाते थे।
ड्रोन से हथियारों को भेजते थे आतंकी
एनआईए की जांच के आधार पर चार्जशीट से पता चला है कि एक पाकिस्तानी हैंडलर सज्जाद गुल अन्य आरोपियों को निर्देश दे रहा था। वह सभी जम्मू में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों को ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों को इकट्ठा, प्राप्त और भेजा करते थे। आतंकी भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश के तहत और जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों को ड्रोन से हथियार पहुंचाते थे। यह मामला पिछले साल 29 मई को राजबाग में दर्ज किया गया था और 30 जुलाई को एनआईए को सौंप दिया गया था। हालांकि पहले इस मामलें में जम्मू की एक विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया था।
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर से कोई संबंध नहीं है इस वायरल वीडियो का
आतंकियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
केंद्रीय एजेंसी ने आरोपियों- फैसल मुनीर, हबीब, मियां सोहेल, मुनि मोहम्मद (मृतक), राशिद और सज्जाद गुल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 121ए और 122, धारा 16, 17, 18, 18बी, 20 के तहत आरोपपत्र दाखिल किया है। गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा 23, 38, 39 और 40 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1)(ए) और 25(1एए) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि एनआईए ने यह भी कहा कि इस मामले में अभी आगे की जांच जारी है।