Pakistan में साल 2022 रहा आतंकी हमलों के नाम, 282 सुरक्षा कर्मियों की गई जान; टीटीपी बना सबसे बड़ा खतरा

 

पाकिस्तान में बढ़ रही हैं आतंकी घटनाएं।
;

Pak Terrorist Attacks पाकिस्तान के लिए वर्ष 2022 आतंक के लिहाज से सबसे खराब रहा। सुरक्षा कर्मियों पर इस साल सबसे ज्यादा हमले हुए जिसके चलते 282 ने अपनी जान भी गंवाई। बीते साल पाक में कुल 376 आतंकी हमले दर्ज किए गए।

इस्लामाबाद, एएनआई। वर्ष 2022 पाकिस्तान के लिए आतंकी हमलों का साल बनकर गुजरा। बीता साल पाकिस्तान के सुरक्षा कर्मियों के लिए सबसे घातक रहा, जहां उनपर सबसे ज्यादा हमले हुए। इस्लामाबाद स्थित एक थिंक टैंक ने कहा कि यह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के उभरने की ओर इशारा करता है जो देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है।

282 सुरक्षा कर्मियों की गई जान

सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज (CRSS)  की एक वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान सुरक्षा बलों ने 2022 के दौरान हमलों में कम से कम 282 सुरक्षा कर्मियों को खो दिया। ज्यादातर हमले अफगान सीमावर्ती क्षेत्र में IED के साथ हुए जिसमें सुरक्षा चौकियों पर आत्मघाती हमले भी शामिल थे।

jagran

कई आतंकी संगठन उभरे

वर्ष 2022 टीटीपी, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) और देश के लिए सबसे बड़े खतरनाक आतंकी संगठन दाएश-अफगानिस्तान के उभरने का साल रहा। पाक में हुए आतंकी हमलों में इनका हाथ देखा गया था और अकेले दिसंबर माह में इसके चलते 40 मौतें हुईं थीं। 

बीते साल 376 आतंकी हमले हुए

पाक में बीते साल 376 आतंकी हमले दर्ज किए गए जिसमें कई हमले को उसके सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाकर किए गए थे। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी), दाइश (इस्लामिक स्टेट खुरासान) और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों ने इनमें से 57 हमलों की जिम्मेदारी भी ली थी। पूरे खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत में हिंसा में तेजी से इजाफा हुआ है, जिससे वहां मरने वालों की संख्या में 108 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

jagran

अमेरिका, ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को यात्रा करने से चेताया 

पाकिस्तान में लगातार हो रहे आतदंकी हमलों के बाद, हाल ही में अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और सऊदी अरब ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान में गैर-जरूरी यात्राओं से बचने तक की सलाह दे दी थी।