रेलवे ट्रैक पर मिला एक्सिस बैंक के मैनेजर का शव, 26 अप्रैल को होने वाली थी शादी

 

Jharkhand Crime News सिमडेगा के कामडारा रहने वाले मृतक एक्सिस बैंक के सहायक मैनेजर।

मृतक का हाथ पैर ट्रेन की चपेट में आने से कट गया था। शव पर सिर व चेहरे के आसपास भी जख्म के निशान हैं। मृतक मूल रूप से बिहार के आरा के रहने वाले थे। वह सिमडेगा में पोस्‍टेड थे।

कामडारा , गुमला जिले के कामडारा के पोकला रेलवे गेट फाटक के दक्षिण खंबा सं. 488 के समीप एक्सिस बैंक के मैनेजर का शव बरामद किया गया है। हटिया से राउरकेला जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के चालक ने स्टेशन मास्टर को ट्रैक पर शव होने की सूचना दी थी। बाद में बरामद शव की पहचान सिमडेगा एक्सिस बैंक के सहायक प्रंबधक 28 वर्षीय राकेश रौशन के रूप में की गई है। कामडारा पुलिस ने शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक से मृतक का शव बरामद किया है। मृतक का हाथ-पैर ट्रेन की चपेट में आने से कट गया है। शव के सिर व चेहरे के आसपास भी जख्म के निशान हैं।

मृतक के पाॅकेट से मिले कार्ड के आधार पर शव की शिनाख्त की गई है। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। मृतक के पिता वीरेंद्र कुमार शर्मा समाज कल्याण विभाग गुमला से सेवानिवृत हुए हैं। इनका परिवार मूल रूप से बिहार के आरा जिला के निवासी हैं। वर्तमान समय में पूरा परिवार बूटी मोड़ रांची में रहता है। मृतक राकेश रौशन की 26 अप्रैल को शादी होने वाली थी। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के माता पिता व जीजा कामडारा थाना पहुंचे हैं।

यहां इकलौता बेटा को खोने पर मां और पिता का रो रोकर बुरा हाल है। राकेश रौशन की मौत हत्या है या आत्महत्या, इसकी जांच में पुलिस जुट गई है। मृतक सिमडेगा में एक वकील के घर पर किराएदार के रूप में रहता था। शुक्रवार को लगभग दिन के 11 बजे उसे झूलन सिंह चौक में देखा गया था। मृतक का मोबाइल भी रूम में ही था। वह कामडारा कैसे पहुंचा, इसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। मृतक के पाॅकेट से गौरव सुपर और चन्द्रलोक नन स्टाप बस के टिकट भी मिले हैं।

घटना के दिन मृतक को बैंक से बुलावा भी आया था। मृतक कुछ दिन से छुट्टी पर थे, ऐसी बात भी कही जा रही है। पांच मार्च को मृतक की रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा भी होने वाली थी और परीक्षा सेंटर रांची था। बहरहाल मामला काफी संदेहहास्पद बन गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों के द्वारा रिम्स में पोस्टमार्टम कराने पर सहमति के बाद शव को रांची भेज दिया गया है।