बेटे की कोरोना से मौत, गम में मां ने भी दम तोड़ा, दोनों की एक साथ अंत्येष्टि

 

बेटे की कोरोना से मौत में सदमे आइ मां ने भी छोड़ी दुनिया। प्रतीकात्मक फोटो
मां और बेटे के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस के माध्यम से रामलाल आश्रम सिकंदरा स्थित श्मशान घाट पर ले जाया गया। विमल जैन एवं अन्य की मौजूदगी में दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।

आगरा,  संवाददाता। महामारी कोरोना में ऐसी ऐसी घटनाएं हो रही हैं कि मन द्रवित हो जाता है। एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती 44 साल के निर्भय चौरड़िया निवासी खंदारी की कोरोना से मौत हो गई। एक दिन पहले तक वह ठीक ठाक थे लेकिन अचानक ही ऑक्सीजन स्तर गिर गया। चिकित्सकों के लाख प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां उषा चौरड़िया पत्नी निर्मल चंद्र चौरड़िया को हृदय आघात हो गया । कुछ ही देर में उन्होंने भी संसार छोड़ दिया ।

मां और बेटे के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस के माध्यम से रामलाल आश्रम सिकंदरा स्थित श्मशान घाट पर ले जाया गया। विमल जैन एवं अन्य की मौजूदगी में दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया  यह दृश्य देखकर वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गई ।

श्वेतांबर मूर्तिपूजक श्री संघ आगरा के अध्यक्ष राजकुमार जैन व आगरा विकास मंच के संयोजक सुनील कुमार जैन का कहना है कि यह संकट की घड़ी है। हम सबको धैर्य धारण करने की आवश्यकता है। मां बेटे की एक साथ मौत से हर कोई शोकाकुल है।