आने वाले दिनों में कैसी होंगी दिल्ली की सड़कें, नजारा देखना हो तो दिल्ली में इस सड़क पर करें सफर

 


एक किलोमीटर का स्ट्रेच रंग-बिरंगी लाइटों, तिरंगा फव्वारों व एक से बढ़कर एक कलाकृतियों से जगमगा उठा है।

दिल्ली की सड़कें कैसी होंगी इसकी बानगी लाल बहादुर शास्त्री मार्ग (पुराना बीआरटी) पर तैयार की गई है। चिराग दिल्ली गांव के सामने से लेकर शेख सराय अथारिटी रेडलाइट तक का करीब एक किलोमीटर का स्ट्रेच रंग-बिरंगी लाइटों तिरंगा फव्वारों व एक से बढ़कर एक कलाकृतियों से जगमगा उठा है।

नई दिल्ली,आने वाले कुछ वर्षो में दिल्ली की सड़कें कैसी होंगी, इसकी एक बानगी लाल बहादुर शास्त्री मार्ग (पुराना बीआरटी) पर तैयार की गई है। चिराग दिल्ली गांव के सामने से लेकर शेख सराय अथारिटी रेडलाइट तक का करीब एक किलोमीटर का स्ट्रेच रंग-बिरंगी लाइटों, तिरंगा फव्वारों व एक से बढ़कर एक कलाकृतियों से जगमगा उठा है। सड़क के दोनों ओर सुंदरीकरण का काम पूरा हो गया है। ग्रेटर कैलाश के विधायक सौरभ भारद्वाज ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसका निरीक्षण करेंगे।

अगर यह पसंद आया तो जल्द ही पूरे लाल बहादुर शास्त्री मार्ग को ऐसे ही विकसित किया जाएगा। पूरी दिल्ली में ऐसे 11 कारिडोर विकसित करने की योजना है। यह एक तरह से इस परियोजना का प्रोटाइप होगा। वहीं, पीडब्लयूडी के एक अधिकारी ने बताया कि 11 कारिडोर की कुल लंबाई 540 किलोमीटर होगी। अन्य कारिडोर को भी इसी तरह से विकसित किया जाएगा। सड़क के दोनों ओर बना है हरा-भरा साइकिल ट्रैक इस मार्ग पर लोग सुरक्षित तरीके से साइकि¨लग कर सकें, इसके लिए सड़क के दोनों ओर हरा-भरा साइकिल ट्रैक बनाया गया है। इस मार्ग पर बहुत से साइकिल सवार भी गुजरते हैं। इस ट्रैक के बन जाने से ऐसे लोगों को काफी आराम हो जाएगा। यहां पर कर्व स्टोन व डिजाइनर प्लांटर भी लगाए गए हैं।

सड़क के दोनों ओर माडर्न आर्ट की आकर्षक कलाकृतियां भी लगाई गई हैं। एक किलोमीटर के दायरे में कुल चार सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं। जगह-जगह फव्वारे व सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं जहां रुककर राहगीर थोड़ी देर आराम भी कर सकेंगे। एफओबी सुनाएंगे देशभक्ति की कहानीचिराग दिल्ली एफओबी के नीचे दोनों ओर शहीद भगत ¨सह की प्रतिमाएं लगाई गई हैं और चित्र बनाए गए हैं। वहीं, शेख सराय एफओबी के नीचे रानी लक्ष्मीबाई की दो प्रतिमाएं लगाई गई हैं और चित्र बनाए गए हैं। इन पर स्वतंत्रता संग्राम में इनके योगदान का उल्लेख भी किया गया है।

इन दोनों एफओबी के बीच सड़क के दोनों ओर काफी जगह है, जिसका इस्तेमाल लोगों के फायदे के लिए किया जा रहा है। सड़क के दोनों ओर सजावटी फूलदार पौधे लगाए गए हैं। हरियाली का पूरा ध्यान रखा गया है। बच्चों के खेलने व बुजुर्गो के वाक करने के लिए भी इसमें जगह बनाई गई है। बैठने के लिए आकर्षक डिजाइनर बेंच लगाई गई है। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि इस जगह को विकसित कर यहां पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने से चिराग दिल्ली, शेख सराय, पुष्प विहार व कृषि विहार आदि इलाके के लाखों लोगों को फायदा होगा। लोग यहां शाम को घूमने आ सकेंगे।