दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे मजबूत करेगा भारत और जापान के बीच की दोस्ती

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे मजबूत करेगा भारत और जापान के बीच की दोस्ती
बृहस्पतिवार को आइटीएस सेंटर के उद्घाटन से लेकर चिपियाना आरओबी के निरीक्षण के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ जापान के भारत में राजदूत सतोशी सुजुकी भी मौजूद रहे। समारोह में सबसे पहले केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह और फिर जापान के राजदूत का भाषण हुआ।

नई दिल्ली/गाजियाबाद । दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (डीएमई) पर दिल्ली से लेकर मेरठ तक वाहन रफ्तार भरेंगे तो भारत-जापान की दोस्ती भी मजबूत होगी। बृहस्पतिवार को आइटीएस सेंटर के उद्घाटन से लेकर चिपियाना आरओबी के निरीक्षण के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ जापान के भारत में राजदूत सतोशी सुजुकी भी मौजूद रहे। समारोह में सबसे पहले केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह और फिर जापान के राजदूत का भाषण हुआ। उन्होंने भारत को भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोले। इसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अंग्रेजी में भाषण देते हुए जापान की खूब तारीफ की। जापान के राजदूत और जायका का कई बार नाम लिया।

दरअसल आइटीएस सेंटर के संचालन में जायका एजेंसी का तकनीकी सहयोग रहा है। जापान इंटरनेशनल कारपोरेशन एजेंसी दुनिया भर में अत्याधुनिक तकनीकी सहयोग के लिए जानी जाती है। डीएमई और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किए जाने में जायका का सहयोग है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आइटीएस का शुरू होना देश में एक नए युग की शुरुआत है और यह सब जापान के सहयोग पर ही संभव हो पाया है।

उन्होंने कहा कि प्रदूषित हो चली दिल्ली का बोझ कम करने के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के आसपास जमीन का अधिग्रहण करने के बाद एक बड़ा लाजिस्टिक हब बनाया जाएगा। इसमें गाजियाबाद के उद्योग और बड़े गोदामों को भी शिफ्ट किया जाएगा। एक स्मार्ट सिटी विकसित होगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह तकनीक राजमार्ग पर होने वाले हादसों को रोकेगी और हर साल सड़क हादसों में मरने वाले लोगों की जान बचाने में सहयोगी होगी। इस सेंटर के संचालन के लिए 18 वीडियो स्पीड डिटेक्शन सिस्टम 143 ट्रैफिक मानिटरिंग कैमरा सिस्टम 28 वीडियो इंसीडेंट डिटेक्शन कैमरा सिस्टम और 18 आटोमेटिक ट्रैफिक काउंटर स्थापित किए गए हैं। इनके माध्यम से राजमागोर्ं पर अवैध पाकिर्ंग रोकने सड़क हादसों को रोकने और गलत दिशा में वाहनों के संचालन के साथ ही वाहनों की गति सीमा पर अंकुश लगेगा।