बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ बदल रही है भारतीय रेलवे, रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया बयान


बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ बदल रही है भारतीय रेलवे

केंद्रीय रेल मंत्री ने अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रौघोगिकी के साथ भारत को बदलने के दृष्टिकोण के अनुरूप भारतीय रेलवे का हर पहलू और आयाम भी बदल रहा है। इसके साथ KAWATCH सिस्टम में भी बदलाव किया जा रहा है।

सिकंदराबाद, एएनआई। भारतीय रेलवे देश में बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ रहा है। भारतीय रेलवे की सुविधाओं में समय के साथ बदलाव हो रहा है। यात्राओं की दूरी में लगने वाले ज्यादा समय को कम कर फास्ट ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। शनिवार को केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रौघोगिकी के साथ भारत को बदलने के दृष्टिकोण के अनुरूप, भारतीय रेलवे का हर पहलू और आयाम भी बदल रहा है।पीएम विजन के साथ भारतीय रेलवे के हर आयाम में होगा बदलाव

सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर नव निर्मित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के प्री- लॉन्च निरीक्षण के दौरान रेलवे, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौघोगिकी मंत्री एएनआई से बात कर रहे थे जिस दौरान उन्होंने बहुत सी सूचनाएं साझा की थी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे में बदलाव के लिए पीएम का विजन बहुत बड़ा है। उन्होंने बताया की रेलवे का हर पहलू, हर आयाम चाहे वह स्टेशन हो, नए ट्रेन सेट हो, नए प्रकार के सिग्नेलिंग हो, केएडब्लयूएटीसीएच (KAWATCH) सिस्टम हो सभी का बदलाव किया जा रहा है।

देश के ही इंजीनियरों के द्वारा निर्मित है विश्वस्तरीय ट्रेन वंंदे भारत एक्सप्रेस

रेल मंत्री ने यह भी बताया कि जहां हम खड़े हैं सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन इसे भी वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए पुन: निर्मित किया जाएगा। स्टेशन को बनाने के लिए टेंडर पास हो चुक है और बहुत जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। प्री वर्क पहले ही शुरू हो चुका है। उन्होंने वंदे भारत ट्रेन के बारे में भी बताया है उन्होंने कहा कि यह ट्रेन एक विश्वस्तरीय ट्रेन है जिसे पूरी तरह से भारत के ही इंजीनियरों के द्वारा ही डिजाइन और बनाया गया है। यह हमारे लिए एक महान उपलब्धि है।

दो तेलगु भाषी राज्यों को जोड़ेगी सिकंदारबाद से चलने वाली वंदे भारत

पोंगल के शुभ अवसर पर रविवार की सुबह सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम तक पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इस अवसर पर वैष्णव ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा उपहार है और मैं इसे बेहद लोकप्रिय ट्रेन, एक आधुनिक ट्रेन के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हुं। उन्होंने कहा कि सिकंदराबाद से चलने वाली मोर्डन ट्रेन, वर्ल्ड क्लास ट्रेन वंदे भारत दो तेलगु भाषी राज्यों के लोगों को जोड़ेगी और यह बड़े शहरों के बीच संपर्क स्थापित करने का काम करेगी।

 प्राइम के खुलासे के बाद बैटरी का जहर फैला रही फैक्टरियों पर बड़ी कार्रवाई : इंपैक्ट रिपोर्ट

यह 700 किमी की दूरी तय करने 8 वीं वंदे भारत ट्रेन है

पर्यटन, संस्कृति और डोनर मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि ट्रेन मेरे निर्वाचन क्षेत्र सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम तक चलेगी। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में सफर करने वाले सबसे ज्यादा 50 लाख से अधिक लोग उनके निर्वाचन क्षेत्र और आंध्र प्रदेश के हैं। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन पर्यटन की दृष्टि से बेहद फायदेमंद है। भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की जाने वाली आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। लगभग 700 किमी की दूरी तय करने वाली यह ट्रेन तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के दो तेलुगु भाषी राज्यों को जोड़ने वाली पहली रेल होगी। यह ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है और रेल यात्रियों को तेज, अधिक आरामदायक और अधिक सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी।

Popular posts
बिहार में कांस्टेबल के लिए निकली बंपर भर्ती, आवेदन से लेकर परीक्षा की जानें सारी डिटेल्स
मां की मौत, पिता भर्ती और बाकी परिवार क्वारंटाइन
Image
दिल्ली की सिर्फ 1,731 अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों को मिलेगा मालिकाना हक
Image
उम्र में अंतर के कारण सरस्वती से शादी की बात छुपाता था मनोज, बहनों ने बताई सच्चाई Saraswati Murder Case महाराष्ट्र के ठाणे में हुए सरस्वती हत्याकांड में शुक्रवार को मृतक महिला की बहनों ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया। सरस्वती की हत्या का खुलासा सात जून को हुआ था। इस वारदात को श्रद्धा वालकर हत्याकांड की तर्ज पर अंजाम दिया गया। BY AGENCYPublish Date: Fri, 09 Jun 2023 03:54 PM (IST)Updated Date: Fri, 09 Jun 2023 04:25 PM (IST) Facebook Twitter Whatsapp Google News Live-in Partner Murder: उम्र में अंतर के कारण सरस्वती से शादी की बात छुपाता था मनोज, बहनों ने बताई सच्चाई Mumbai Murder Case: मृतक सरस्वती की बहनों ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान HighLights मृतक सरस्वती की बहनों ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयानसात जून को सरस्वती हत्याकांड का हुआ था खुलासाश्रद्धा वालकर हत्याकांड की तर्ज पर हुई सरस्वती की हत्याअपराध के पीछे की वजह का अभी नहीं हो सका खुलासासाने के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी ठाणे, पीटीआई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक फ्लैट के अंदर 36 वर्षीय महिला के शरीर के अंगों को कुकर में पकाने और भुनने की घटना के दो दिन बाद मृतक महिला की बहनों ने पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज कराए। महिला अपने लिव-इन पार्टनर के साथ फ्लैट में रहती थी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। Play Unmute Remaining Time -10:13 Unibots.in आठ जून तक साने को पुलिस ने किया गिरफ्तार नया नगर पुलिस ने गुरुवार को पीड़िता सरस्वती वैद्य के लिव-इन पार्टनर मनोज साने (56) को अपराध के सिलसिले में गिरफ्तार किया। साने को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले ने पिछले साल के श्रद्धा वालकर हत्याकांड की यादें ताजा कर दीं। अधिकारी ने कहा कि साने से पूछताछ के दौरान पुलिस ने वैद्य के परिवार के सदस्यों और उसकी तीन बहनों के बयान दर्ज किए। साने ने पुलिस को बताया कि वह वैद्य के शरीर के अंगों को ठिकाने लगाने के बाद अपनी जान लेने की योजना बना रहा था। अपराध के पीछे की मंशा अभी भी स्पष्ट नहीं है रूम फ्रेशनर छिड़क कर की बदबू को छिपाने की कोशिश साने के पड़ोसियों ने गुरुवार को बताया कि राशन की दुकान पर काम करने वाले साने ने मुंबई के एक उपनगर मीरा रोड (पूर्व) में अपने किराए के फ्लैट में महिला के कटे हुए शरीर के अंगों को तीन बाल्टियों में रखा और रूम फ्रेशनर छिड़क कर बदबू को छिपाने की कोशिश की। अपराध का पता तब चला, जब पड़ोसियों ने पुलिस को फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना दी। चार जून को मौत की आशंका पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, साने ने न केवल शरीर के टुकड़ों को प्रेशर कुकर और एक बर्तन में आरी से काटकर उबाला, बल्कि उन्हें भूनकर बाल्टी और टब में डाल दिया। ऐसा संदेह है कि वैद्य की मौत चार जून को हुई थी, लेकिन मामला सात जून को सामने आया। उम्र छिपाकर की शादी डीसीपी जयंत बजबले ने कहा कि 32 वर्षीय महिला सरस्वती वैद्य की हत्या 56 वर्षीय लिव-इन पार्टनर मनोज साने ने की है। जांच के दौरान हमें पता चला है कि पीड़िता और आरोपी शादीशुदा थे और उन्होंने इसकी जानकारी पीड़िता की बहनों को भी दी थी। उन्होंने उम्र के अंतर के कारण इसे दूसरों से छुपाया। कुत्तों को खाना खिला रहा था साने पड़ोसियों ने पुलिस को यह भी बताया कि साने पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों को खाना खिला रहा था, जो उसने पहले कभी नहीं किया था। साने के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूतों को नष्ट करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Image
जानिए नेपाल के दूसरे सबसे बड़े शहर पोखरा के बारे में, जहां हुए भीषण विमान हादसे में मारे गए 68 लोग
Image